8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवागत एसपी ने चार्ज लेते ही दो टीआई बदले

एसपी ने चार्ज लेने के एक घंटे बाद ही कोतवाली टीआई विनय यादव व देहात टीआई विकास यादव को लाइन अटैच करने की कार्रवाई की।

2 min read
Google source verification
नवागत एसपी ने चार्ज लेते ही दो टीआई बदले

नवागत एसपी ने चार्ज लेते ही दो टीआई बदले

शिवपुरी. चुनाव आचार संहिता लगने से कुछ घंटे पहले शनिवार को सुबह 11 बजे एसपी का पदभार आईपीएस अमन ङ्क्षसह राठौड़ ने संभाल लिया। एसपी ने चार्ज लेने के एक घंटे बाद ही कोतवाली टीआई विनय यादव व देहात टीआई विकास यादव को लाइन अटैच करने की कार्रवाई की। साथ ही नए आदेश के तहत अब रोहित दुबे को कोतवाली और निरीक्षक जितेन्द्र मावई को देहात की कमान सौंपी है। दोनों नए प्रभारियों ने थाने में तुरंत चार्ज भी संभाल लिया है। एकाएक दो महत्वपूर्ण थानों में हुए बदलाव को लेकर शहर में कई तरह की चर्चाए चल रही हैं और कुछ लोग इसे लोकसभा चुनाव से जोडक़र भी देख रहे हैं। वहीं एसपी का कहना है कि यह बदलाव प्रशासनिक ²ष्टि से किए हैं।

कोई भी अवैध गतिविधि हो तो मुझे सीधे सूचना दें, तत्काल होगी कार्रवाई
एसपी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के चलते हर संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। आपको कोई भी अवैध गतिविधि की सूचना मिले तो सीधे मुझे फोन पर बता सकते है। सूचना पर कार्रवाई होगी और नाम भी गोपनीय रखा जाएगा। एसपी राठौड़ ने बताया कि महिला संबंधी अपराध, पॉक्सो एक्ट के मामले सहित सभी गंभीर अपराधों पर तुरंत कार्रवाई करना प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि विषय कोई भी छोटा नहीं होता, सभी के बारे में सोचकर उससे संबंधित कार्रवाई करना पड़ती है। फिलहाल लोकसभा चुनाव शांति पूर्वक कराना हमारा लक्ष्य है। साथ ही हर बड़े मामले पर तुरंत कार्रवाई के साथ निराकरण करना भी हमारा ध्येय होगा। एसपी ने बताया कि वैसे तो शिवपुरी काफी अच्छा व शांति वाला शहर है, पर शिवपुरी जिले की सीमाएं गुना, राजस्थान, यूपी, ग्वालियर, अशोकनगर जैसे शहरों से जुड़ा हुआ है, इसलिए यहां पर दूसरे राज्यों का आना-जाना लगा रहता है। चुनाव में जो नाके तैयार किए जा रहे है, उन पर हर आने-जाने वाले की सख्ती से चैंकिग होगी।

शहर को समझकर करेंगे बेहरत काम
एसपी राठौड़ ने बताया कि वह 2014 बेंच के आईपीएस अधिकारी हंै। वह दतिया, अशोकनगर में एसपी रह चुके है। इसके अलावा वह वर्ष 2018 में ग्वालियर एएसपी भी रहे है। अब उनको शिवपुरी का चार्ज मिला है तो वह अभी कुछ दिन में शहर को हर तरह से समझ लेंगे और सभी के साथ मिलकर इस शहर के लिए बेहतर कार्य करने का पूरा प्रयास करेंगे। नशा, चोरी, साइबर अपराध जैसे मुद्दो पर भी काम किया जाएगा।