
शिवपुरी। शहर के फिजिकल थाना अंतर्गत फक्कड़ कॉलोनी निवासी एक महिला की बीमारी से इलाज के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई। गुरुवार की सुबह जब ससुरालीजन महिला के शव को अंतिम संस्कार करने के लिए मुक्तिधाम लेकर पहुंचे, तभी मृतका की मां ने ससुराल पक्ष के लोगों पर बेटी को मारने के आरोप लगोत हुए पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने अंतिम संस्कार से पहले मुक्तिधाम पहुंचकर शव को लाकर पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद महिला का ससुराल पक्ष के लोगों ने ही अंतिम संस्कार किया।
जानकारी के मुताबिक गोशाला निवासी सुंगदी आदिवासी(21) ने जून 2022 में फक्कड़ कॉलोनी निवासी दीपक शाक्य के साथ लव मैरिज की थी। इसके बाद दीपक व सुंगदी दोनों राजी-खुशी साथ रह रहे थे। अचानक 9 अक्टूबर को सुगंदी की तबीयत बिगड़ी तो दीपक व उसके परिजन ने सुंगदी को जिला अस्पताल भर्ती कराया। यहां से अगले दिन बेहतर इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
मेडिकल कॉलेज में आराम नहीं मिला तो ग्वालियर रेफर कर दिया गया। ग्वालियर में तीन दिन इलाज के बाद बुधवार की रात करीब 12 बजे सुगंदी ने दम तोड़ दिया। परिजन शव को लेकर शिवपुरी आए और गुरूवार को सुबह करीब 11 बजे शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम लेकर पहुंचे। यहां से पुलिस शव को मुक्तिधाम से लेकर पीएम कराने के लिए अपने साथ ले आई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अस्पताल में इलाज के दौरान साथ थी मृतिका की मां
दीपक के चाचा महेश शाक्य ने बताया कि जब से सुगंदी बीमार हुई, तब से लेकर मौत होने तक सुगंदी की मां जानकी साथ में थी। गुरुवार सुबह जब हम शव को लेकर मुक्तिधाम पहुंच गए तो अचानक से मां हम लोगों पर उसकी बेटी को मारने के अनर्गल आरोप लगाने लगी। जबकि हकीकत उसकी मां भी जानती है। सुगंदी की शुगर 700 पहुंच गई थी और उसे सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। हम लोगों ने अपनी हैसियत से इलाज कराया, लेकिन फिर भी हम अपनी बहू को बचा नहीं पाए।
*****
नवविवाहिता का मामला है। वैसे तो उसकी मौत बीमारी की वजह से होना बताई जा रही है। बाकी पीएम रिपोर्ट आने व अन्य बिंदुओं के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।
-अजय भार्गव, एसडीओपी, शिवपुरी
Updated on:
14 Oct 2022 02:24 pm
Published on:
14 Oct 2022 02:23 pm

बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
