28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

34 में से 24 केन्द्रों पर नहीं पहुंचा एक भी किसान गेंहू बेचने, कैसे होगा लक्ष्य पूरा

34 में से 10 केंद्रों पर बेचा 193 किसानों ने 16316 ङ्क्षक्वटल गेहूं 40 हजार मीट्रिक टन का रखा लक्ष्य, 15 मई तक होनी है खरीदी

2 min read
Google source verification
34 में से 24 केन्द्रों पर नहीं पहुंचा एक भी किसान गेंहू बेचने, कैसे होगा लक्ष्य पूरा

34 में से 24 केन्द्रों पर नहीं पहुंचा एक भी किसान गेंहू बेचने, कैसे होगा लक्ष्य पूरा

शिवपुरी. जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए 34 केंद्र बनाए गए हैं। इन खरीदी केंद्रों पर 1 अप्रैल से खरीदी शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी तक महज 10 केंद्रों पर ही 193 किसानों ने 16316 ङ्क्षक्वटल गेहूं बेचा है। जिले में 40 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी का लक्ष्य रखा गया है, तथा 15 मई तक खरीदी होना है। खरीदी की धीमी रफ्तार को देखते हुए जिला खाद्य अधिकारी भी मान रहे हैं कि लक्ष्य पूरा होना मुश्किल है।
यह हैं खरीदी केंद्र
सेवा सहकारी संस्था टोड़ा पिछोर, दिनारा, टीला, खुदावली, समोहा, करही, सीहोर सायलो केंद्र करैरा, भौंती, करारखेड़ा, विपणन सहकारी संस्था पिछोर , सिनावलखुर्द, सेवा सहकारी संस्था झालोनी, गूडऱ, मुहारीकलां, पीपलखेड़ा, बामौरकलां, कुलवारा, विपणन सहकारी संस्था कोलारस, पचावली सेवा सहकारी संस्था, बदरवास, पीरोंठ, पिपरौदाउबारी, कोटा, धौलागढ़, कुंअरपुर, प्राथ. सहकारी समिति मर्या. बिलोकलां, सेवा सहकारी संस्था बमरा, बैराड़, विपणन सहकारी संस्था नरवर, सहकारी संस्था दिहायला, नरौआ, सुनारी, खोड़, मल्हावनी, कालीपहाड़ी, गोपी पेयर हाउस नरवर, कमालपुर, देहरदागणेश, अटलपुर में खरीदी केंद्र बनाए गए हैं।

मंडी में ठीक मिल रहे दाम
गेहूं के दाम किसान को मंडी में भी मिल रहे हैं। वर्तमान में मंडी में गेहूं के दाम 2 हजार से 2100 रुपए ङ्क्षक्वटल बिक रहा है, जबकि समर्थन मूल्य पर 2125 रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल का रेट मिल रहा है। महज 25 रुपए के लिए किसान को लाइन में लगने तथा अपने पैसे के लिए इंतजार करने के साथ ही कई बार तो संस्था प्रबंधक ही किसान की राशि डकार जाते हैं तो वो जनसुनवाई में आवेदन लगाते फिरते हैं। ऐसे में किसान अपनी फसल व्यापारी को ही बेचकर सीधे नगद राशि ले लेता है।


इन 10 केंद्रों पर इतना आया गेहूं
सेवा सहकारी संस्था टीला में 27 किसानों ने 2027 ङ्क्षक्वटल गेहूं बेचा
सेवा सहकारी संस्था खुदावली में 3 किसानों ने 125 ङ्क्षक्वटल गेहूं बेचा
सेवा सहकारी संस्था करही में 1 किसान ने 65 ङ्क्षक्वटल गेहूं बेचा
विपणन सहकारी संस्था कोलारस में 29 किसानों ने 2268 ङ्क्षक्वटल गेहंू बेचा
सेवा सहकारी संस्था बदरवास में 36 किसानों ने 3256 ङ्क्षक्वटल गेहूं बेचा
सेवा सहकारी संस्था कोटा में 51 किसानों ने 5675 ङ्क्षक्वटल गेहूं बेचा
सेवा सहकारी संस्था कुअंरपुर में 8 किसानों ने 510 ङ्क्षक्वटल गेहूं बेचा
प्राथ. कृषि साख सहकारी संस्था बिलोकलां में 18 किसानों ने 1500 ङ्क्षक्वटल गेहूं बेचा
विपणन सहकारी संस्था नरवर में 4 किसानों ने 140 ङ्क्षक्वटल गेहूं बेचा
सेवा सहकारी संस्था कालीपहाड़ी में 16 किसानों ने 750 ङ्क्षक्वटल गेहूं बेचा

मुश्किल है लक्ष्य पूरा हो पाए
इस बार खरीदी का लक्ष्य 40 एमटी रखा है, लेकिन अभी तक महज 10 केंद्रों पर ही गेहूं आया है। मंडी में रेट अच्छे मिल रहे हैं, इसलिए खरीदी केंद्रों पर भी किसान नहीं आ रहे। जो गति चल रही है, उसके अनुरूप तो लक्ष्य पूरा नहीं हो पाएगा।
गौरव कदम, जिला खाद्य अधिकारी शिवपुरी

Story Loader