
शिवपुरी. सीएम हेल्पलाइन पर तरह तरह की शिकायतें आती हैं जिनमें से कई अजीबो गरीब भी होती हैं। आपने भी कई बार इस तरह की अजीब गरीब शिकायतों के बारे में सुना होगा लेकिन मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से सीएम हेल्पलाइन पर एक ऐसी शिकायत हुई जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दअरसल ये शिकायत एक बेटे ने अपनी मां के खिलाफ की थी। बेटे ने शिकायत में कहा था कि मां उसे खाना नहीं देती है लेकिन जब पुलिस घर पहुंची तो पूरा मामला पता चला और पुलिस हैरान रह गई।
बेटे ने सीएम हेल्पलाइन पर की मां की शिकायत
बेटे के द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर मां की शिकायत किए जाने का अनोखा मामला शिवपुरी जिले की अमोलपाठा पुलिस चौकी के सोन्हर गांव का है। जहां रहने वाले 17 साल के युवक ने 181 सीएम हेल्पलाइन पर फोन कर शिकायत की थी कि उसके पिता की मौत हो चुकी है और उसकी मां उसे खाना नहीं देती है। एक तरफ बेटा मां की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर कर चुका था और दूसरी तरफ मां इस बात से पूरी तरह अंजान थी। शिकायत मिलने के बाद जब अमोलपाठा पुलिस चौकी का स्टाफ घर पहुंचा और मां से पूछा कि तुम बेटे को खाना क्यों नहीं देती हो तो वो ये सवाल सुनकर हैरान रह गई।
मां ने बताई पूरी बात
पुलिसकर्मियों द्वारा जब मां से बेटे को खाना नहीं देने के बारे में सवाल पूछा तो मां ने उनसे कहा कि आपसे ऐसा किसने कहा। जिस पर पुलिस टीम ने बताया कि तुम्हारे बेटे ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की है जिसके बाद मां ने पुलिसकर्मियों को बताया कि ऐसा कुछ नहीं है कि मैं अपने बेटे को खाना नहीं देती हूं। वह बड़ा हो रहा है, इसलिए काम में हाथ बंटाने को कहा था, हो सकता है इस बात से नाराज होकर उसने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर दी हो। जिसके बाद पुलिस ने मां-बेटे को समझाइश दी और सीएम हेल्पलाइन से शिकायत कटवाई।
देखें वीडियो- आसमान में दिखा रहस्यमयी FLYING OBJECT
Published on:
03 Feb 2023 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
