18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन दिन पूर्व घर से गायब हुई युवती का घर के बाहर कुए में उतराता मिला शव

तीन दिन पूर्व घर से गायब हुई युवती का घर के बाहर कुए में उतराता मिला शवमौके पर परिजनो ने पड़ौसी युवक पर हत्या का लगाया आरोप, किया हंगामामौके पर तनाव की स्थिति को देखकर क्षेत्र हुआ पुलिस छावनी में तब्दील

2 min read
Google source verification
तीन दिन पूर्व घर से गायब हुई युवती का घर के बाहर कुए में उतराता मिला शव

तीन दिन पूर्व घर से गायब हुई युवती का घर के बाहर कुए में उतराता मिला शव


तीन दिन पूर्व घर से गायब हुई युवती का घर के बाहर कुए में उतराता मिला शव
मौके पर परिजनो ने पड़ौसी युवक पर हत्या का लगाया आरोप, किया हंगामा
मौके पर तनाव की स्थिति को देखकर क्षेत्र हुआ पुलिस छावनी में तब्दील
शिवपुरी। शहर के देहात थाना अंतर्गत पुरानी शिवपुरी में सरवती बाई मंदिर के पास एक कुए में बुधवार को एक युवती का शव पानी में उतराता हुआ मिला। युवती तीन दिन से गायब थी। शव मिलने के बाद से परिजनो ने पड़ौसी युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए घर सहित पीएम हाउस पर कई घंटो तक हंगामा किया। शव का पीएम होने के बाद आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज व मकान तोडऩे को लेकर हंगामा करते रहे। बाद में पुलिस ने तीन लोगों पर दुष्प्रेरणा का केस दर्ज कर दो को राउंड अप कर लिया है, जबकि एक फरार है।
जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर २१ सरवती बाई मंदिर पुरानी शिवपुरी निवासी रानी धानुक (२२) रविवार दोपहर अचानक से गायब हो गई। परिजनो ने पड़ोसी युवक शाहरूख खान, उसके दोस्त फारूक खान व शाहरूख के जीजा तनु खान पर रानी को परेशान कर गायब करने के आरोप लगाए। इसके बाद पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी थी, लेकिन तीन दिन तक रानी का कोई सुराग नही लगा। बुधवार सुबह करीब ६.३० बजे घर के बाहर मौजूद चौक में बने कुए में रानी का शव उतराता हुआ मिला। मामले की सूचना पर से मौके पर देहात थाने के अलावा शहर व आसपास के थानो की पुलिस आ गई और पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। प्रशासन के अधिकारी भी पूरे घटनाक्रम में मौजूद रहे। परिजनो ने पड़ौसी शाहरूख सहित उसके जीजा तनु खान व दोस्त फारूख खान पर रानी की हत्या करने के आरोप लगाए और काफी देर तक हंगामा किया। पुलिस रानी के शव को पीएम हाउस ले गई और यहां पर भी परिजन आरोपियों पर कार्रवाई के साथ उनका मकान तोडऩे की मांग को लेकर अड़ गए और उनका कहना था कि जब तक उनकी मांग पूरी नही होगी, तब तक वह बेटी के शव का अंतिम संस्कार नही करेगें। यह पूरा घटनाक्रम सुबह ७ बजे से लेकर दोपहर १ बजे तक चलता रहा। बाद में पुलिस ने तीनो आरोपियों पर रानी को खुदकुशी करने के लिए दुष्प्रेरित करने का केस दर्ज कर लिया है।
बॉक्स-
दो दिन से काफी तलाशा कुए में, नही मिली थी रानी
परिजनो के साथ आस पड़ौसियों ने रानी के गायब होने के बाद से दो दिन तक कुए में जाकर काफी पड़ताल की लेकिन रानी का कोई पता नही चला था। ऐसे में परिजनो को संदेह है कि आरोपियों ने रानी की हत्या कर उसका शव कुए में फैंक दिया। इसके अलावा रानी की मां सुमन धानुक का कहना है कि पड़ोस के शाहरूख ने उसकी बेटी को कुछ दिन पूर्व धमकाया था और तब से उसकी बेटी काफी परेशान थी।
यह बोले जिम्मेंदार-
युवती तीन दिन से गायब थी। बुधवार सुबह उसका शव कुए में मिला है। शुरूआती पड़ताल में युवती का शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। हमने परिजनो की शिकायत पर तीन लोगों पर धारा ३०६ के तहत केस दर्ज कर लिया है। आगे की विवेचना की जा रही है।
जितेन्द्र मावई, थाना प्रभारी, देहात शिवपुरी।