27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौड़ते हुए घोड़ों की फोटो पर क्या बोले कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री

pandit dhirendra shahstri मध्यप्रदेश के इंटरनेशनल कथावाचक बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की करैरा में भागवत कथा आयोजित की गई।

2 min read
Google source verification
pandit dhirendra shahstri

pandit dhirendra shahstri

मध्यप्रदेश के इंटरनेशनल कथावाचक बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की करैरा में भागवत कथा आयोजित की गई। विशाल पांडाल में मौजूद लाखों श्रद्धालुओं को उन्होंने आंतरिक शांति और ध्यान लगाने का महत्व बताया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अंदर से शांत हो जाओ और जीवन में जो कुछ भी मिले, उसे भगवान का प्रसाद मानकर धन्यवाद करो। ईश्वर की प्राप्ति के लिए आंतरिक स्थिरता जरूरी है। उन्होंने नशा, नींद और मोह का त्याग करने का आह्वान करते हुए कहा कि जो ऐसा करेगा, उसे सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दौड़ते हुए घोड़ों की फोटो लगाने पर भी कमेंट किया।

करैरा में बाबा के बाग पर आयोजित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भागवत कथा के अंतिम दिन भक्तों की जबर्दस्त भीड़ उमड़ी। इस मौके पर उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने और धर्म रक्षा का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें: स्कूल में बेहोश होने लगे स्टूडेंट और टीचर, एक-एक कर गिरे 16 बच्चे, डॉक्टर्स भी हैरान

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का किया आह्वान
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमें भारत को गजवा ए हिंद बनने से रोकना होगा। असम, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, मणिपुर जैसे 9 राज्यों में आज हिंदू अल्पसंख्यक हो चुके हैं। अगर अब भी हम नहीं जागे, तो हिंदुओं पर हमले जारी रहेंगे। उन्होंने बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई वारदात, पालघर में साधुओं की हत्या, श्रद्धा के 35 टुकड़ों का मामला और राजस्थान में दर्जी की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि इन घटनाओं से सबक लेना जरूरी है।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सूर्योदय से पहले उठने और ब्रह्म मुहूर्त में कार्य शुरू करने का संदेश दिया। उन्होंने कामयाबी के लिए दौड़ते हुए घोड़ों के फोटो लगाने पर भी टिप्पणी की। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सफलता के लिए घोड़ों की तरह मेहनत करनी होगी, दौड़ते हुए घोड़ों के फोटो लगाने से कुछ नहीं होगा।

बागेश्वर दरबार हम आ गए भजन किया रिलीज
भागवत कथा के दौरान पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने करैरा निवासी अनुष्का श्रीवास्तव और उनके पिता प्रवीण श्रीवास्तव द्वारा गाए भजन बागेश्वर दरबार हम आ गए… का विमोचन किया। यह भजन प्रवीण श्रीवास्तव ने लिखा है और इसका संगीत जुगेश शाक्य ने तैयार किया है। पंडित शास्त्री ने भजन की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि यह भजन संस्कार चैनल और बागेश्वर धाम चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। फिलहाल यह भजन अनुष्का श्रीवास्तव करैरा नामक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।