20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल में बेहोश होने लगे स्टूडेंट और टीचर, एक-एक कर गिरे 16 बच्चे, डॉक्टर्स भी हैरान

school student स्टूडेंट और टीचर अचानक बेहोश होने लगे। स्कूल में एक-एक कर 16 बच्चे गिरे जिससे हर कोई डर गया।

2 min read
Google source verification
school student

school student

मध्यप्रदेश के एक स्कूल में अजब वाकया हुआ। यहां स्टूडेंट और टीचर अचानक बेहोश होने लगे। स्कूल में एक-एक कर 16 बच्चे गिरे जिससे हर कोई डर गया। सिंगरौली शहर से लगे एक सरकारी स्कूल में यह घटना हुई। बच्चों की तबियत खराब होने और बेहोश होकर गिरने से घबराए शिक्षा अधिकारियों ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। अस्पताल में बच्चे स्वस्थ हो गए। हालांकि हैरानी की बात तो यह है कि डॉक्टर्स भी बच्चों के एकाएक बेहोश होने की स्पष्ट वजह नहीं बता पाए। चिकित्सक अनजान बीमारी का पता लगाने में जुटे हैं।

शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपराझांपी में शनिवार को 16 बच्चों और एक शिक्षिका के अचानक बीमार पड़ने से अफरा-तफरी मच गई। बच्चों के बेहोश होने का सिलसिला इंटरवल से पहले शुरू हुआ, जिसके बाद सभी को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिससे उनकी हालत में सुधार हुआ। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चे किस वजह से बेहोश हुए।

यह भी पढ़ें: एमपी में बनेगा चंडीगढ़ जैसा मेगा प्लांड शहर, 118 किमी के दायरे में डेवलप होगा नया महानगर

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 10.30 बजे स्कूल खुला तो कुल 46 बच्चे पहुंचे थे। 11.30 बजे इंटरवल से क्लास के बीच ही बच्चों के बेहोश होकर गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। एक के बाद एक बच्चे क्लास में बेहोश होकर गिरने लगे।

प्रधानाध्यापक ने शिक्षा अधिकारियों को इसकी सूचना दी और आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजना शुरू किया। बच्चों के बेहोश होने का सिलसिला छुट्टी होने तक चलता। शाम चार बजे एक शिक्षिका शालू सिंह भी बेहोश होकर गिर गईं। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया।

घटना की सूचना पर सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला और एसपी भी जिला अस्पताल पहुंचे और बच्चों के इलाज में लापरवाही नहीं करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा, बच्चे घबरा गए थे। हालांकि बच्चे घबराकर बेहोश क्यों हो रहे हैं, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।