8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में बनेगा चंडीगढ़ जैसा मेगा प्लांड शहर, 118 किमी के दायरे में डेवलप होगा नया महानगर

chandigarh jabalpur एमपी में 118 किमी के दायरे में बनेगा चंडीगढ़ जैसा मेगा प्लांड शहर

2 min read
Google source verification
chandigarh jabalpur

chandigarh jabalpur

मध्यप्रदेश में चंडीगढ़ जैसा मेगा प्लांड शहर बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव जबलपुर को मध्य भारत का पहला नियोजित शहर बनाने की घोषणा कर चुके हैं। नियोजित विकास के लिए खाका खींचा जा रहा है। इसके अंतर्गत नया जबलपुर महानगर 118 किमी के दायरे में विकसित किया जाएगा। शहर का विस्तार नई रिंग रोड तक होगा और चंडीगढ़ जैसे सेक्टरवार विकास की प्लानिंग की जाएगी।

महानगर जबलपुर को चंडीगढ़ की तर्ज पर मध्य भारत का पहला नियोजित शहर बनाने रिंग रोड के अंदरुनी क्षेत्र में विकास का खाका तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है। इस संबंध में स्मार्ट सिटी की ओर से प्रदेश शासन को पत्र लिखा गया है।

उल्लेखनीय है कि सीएम डॉ.मोहन यादव ने जबलपुर को मध्य भारत की पहली मेगा प्लान्ड सिटी बनाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणा के तारतम्य में संस्कारधानी के सेक्टरवार विकास पर जोर दिया जा रहा है और मनमानी बसाहट पर लगाम लगाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: Salary Hike – एमपी में वेतन वृद्धि पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 17 सौ से 25 सौ रुपए तक का होगा लाभ

योजना के अनुसार जबलपुर महानगर के विकास का दायरा अब रिंग रोड के 118 किलोमीटर क्षेत्र में होगा, जो अभी 50 किलोमीटर के लगभग ही है। ऐसे में खाली क्षेत्रों में मनमानी बसाहट रोकने सेक्टरवार सुनियोजित विकास की तैयारी है। इससे 5 से 6 दशक की आवासीय, व्यावसायिक जरूरत पूरी हो सकेंगी।

यह भी पढ़ें: पर्ची में कैसे बता देते लोगों की समस्याएं और निदान, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खुद खोला राज

इसके साथ ही नदी, तालाब अन्य जल स्रोत, हरित क्षेत्र को सुरक्षित और संरक्षित किया जाएगा। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर भी बहुत ही व्यविस्थत ढंग से काम करने की योजना है ताकि स्वच्छ शहर के रूप में विकास हो। नगर में वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली या अन्य महानगरों जैसे हालात न बनें।

ये है प्लांनिंग
● हॉस्पिटल खोलने के लिए अलग एरिया
● सेक्टर में होटलों का निर्माण
● स्कूल-कॉलेज का सेक्टर में निर्माण
● सेक्टरवार नए बाजार, मल्टीप्लेक्स का निर्माण
● लॉजिस्टिक पार्क, नए गोदामों का निर्माण

बढ़ेंगी ये संभावनाएं
● नए औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए बढ़ेगी जमीनों की उपलब्धता
● फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने बढ़ेंगे अवसर