29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amritam Jalam Campaign : तालाब को साफ-स्वच्छ रखने का संकल्प, जल संरक्षण के लिए श्रमदान

Patrika Amritam Jalam Campaign : तालाब को साफ-स्वच्छ रखने का बदरवास वासियों ने लिया संकल्प। जल संरक्षण-संवर्धन के लिए किया श्रमदान। लोगों ने पत्रिका की पहल की जमकर की सराहना।

less than 1 minute read
Google source verification
Amritam Jalam Campaign

संजीव जाट की रिपोर्ट

जल का संरक्षण-संवर्धन हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है। हमारे जल स्रोत जितने सुरक्षित, पावन रहेंगे, जितना जल संरक्षित रहेगा उतना ही हमारा आने वाला कल सुरक्षित रहेगा। पत्रिका का अमृतम् जलम् कार्यक्रम एक बेहतर पहल है, जिसके जरिए लोगों में जलसंरक्षण-संवर्धन के प्रति जागरुकता आएगी और जल स्रोतों, तालाबों को साफ-स्वच्छ बनाए रखने लोग सजग होंगे। यह बात बुधवार को मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाली बदरवास तहसील में स्थित लाल तालाब में पत्रिका अमृतम जलम कार्यक्रम के शुभारंभ में आए भूपेंद्र यादव भोले नपा उपाध्यक्ष बदरवास ने कही।

इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों ने शहरवासियों के साथ श्रमदान करते हुए कहा कि पत्रिका ग्रुप की यह पहल सराहनीय है। पत्रिका पाठकों के विश्वाश जीतने के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में भी अग्रणी है कही। इस दौरान सभी ने तालाब को साफ-स्वच्छ बनाए रखने, जल संरक्षण-संवर्धन के लिए स्वयं जागरूक रहने के साथ ही दूसरे लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिया। तालाब परिसर में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया।

स्वास्थ विभाग लाल तालाब गुरुवार को श्रमदान करने होगे शामिल

बदरवास नगर के लाल तालाब पर चल रहे अभियान के तहत जल संरक्षित करने लाल तालाब पर जिला स्वास्थ अधिकारी संजय ऋषिवर ओर स्वास्थ विभाग की टीम शामिल होगी।

Story Loader