
संजीव जाट की रिपोर्ट
जल का संरक्षण-संवर्धन हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है। हमारे जल स्रोत जितने सुरक्षित, पावन रहेंगे, जितना जल संरक्षित रहेगा उतना ही हमारा आने वाला कल सुरक्षित रहेगा। पत्रिका का अमृतम् जलम् कार्यक्रम एक बेहतर पहल है, जिसके जरिए लोगों में जलसंरक्षण-संवर्धन के प्रति जागरुकता आएगी और जल स्रोतों, तालाबों को साफ-स्वच्छ बनाए रखने लोग सजग होंगे। यह बात बुधवार को मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाली बदरवास तहसील में स्थित लाल तालाब में पत्रिका अमृतम जलम कार्यक्रम के शुभारंभ में आए भूपेंद्र यादव भोले नपा उपाध्यक्ष बदरवास ने कही।
इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों ने शहरवासियों के साथ श्रमदान करते हुए कहा कि पत्रिका ग्रुप की यह पहल सराहनीय है। पत्रिका पाठकों के विश्वाश जीतने के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में भी अग्रणी है कही। इस दौरान सभी ने तालाब को साफ-स्वच्छ बनाए रखने, जल संरक्षण-संवर्धन के लिए स्वयं जागरूक रहने के साथ ही दूसरे लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिया। तालाब परिसर में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया।
बदरवास नगर के लाल तालाब पर चल रहे अभियान के तहत जल संरक्षित करने लाल तालाब पर जिला स्वास्थ अधिकारी संजय ऋषिवर ओर स्वास्थ विभाग की टीम शामिल होगी।
Published on:
02 Apr 2025 04:54 pm

बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
