
सीमाएं सील फिर भी चोरी-छिपे आ-जा रहे लोग
कैलारस. पुलिस आरक्षक में कोरोना संक्रमण साबित होने के बाद चमरगवां ग्राम के आसपास पांच के रास्तो को सील्ड कर दिया गया है। इन सभी रास्तों पर पटवारियों व कोटवारों को सतत निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रविवार को तहसीलदार ने भी चमरगवां का निरीक्षण कर हालातों का जायाजा लिया।
तोरिका मार्ग, शेखपुर मार्ग, खेरा मार्ग, पिपरौआ मार्ग व देवीपुरा मार्ग पर 24 घंटे के लिए 3 शिफ्टों में पटवारियो तथा कोटवारों की ड्यूटी लगाई गई है।
ताकि कोई भी व्यक्ति इधर से उधर आ-जा न सके। रविवार को तहसीलदार ने उस गली का निरीक्षण किया, जिसमें संक्रमिक आरक्षक का मकान है। इस गली को तीन तरफ से सील किया गया है।
इस दौरान तहसीलदार नरेश शर्मा द्वारा ने चमरगंवा के लोगों को घरों में ही रहने और बाहर ना निकलने की समझाइश दी। उन्होंने मरीज परिवार के सदस्यों को अपना फोन नंबर भी दिया, ताकि किसी भी जरूरत के लिए वे उनसे संपर्क कर सकें। निरीक्षण के दौरान उनके साथ पटवारी नरेंद्र टुंडेलकर, रणवीर यादव, योगेश गौड़, हृदेश शर्मा, केके मुद्गगल, राहुल शर्मा उपस्थित थे।
Published on:
03 May 2020 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
