19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झांसी तिराहा से हवाई पट्टी के बीच थीम रोड पर खतरा

झांसी तिराहा से हवाई पट्टी के बीच थीम रोड पर खतरापेवर्स व मसाले के टीले लगा दिए सडक़ पर, पलट सकते हैं वाहनथीम रोड का काम हुआ बंद, रिहायशी इलाके में नाली खोदने से बढ़ी परेशानी

2 min read
Google source verification
झांसी तिराहा से हवाई पट्टी के बीच थीम रोड पर खतरा

झांसी तिराहा से हवाई पट्टी के बीच थीम रोड पर खतरा

झांसी तिराहा से हवाई पट्टी के बीच थीम रोड पर खतरा
पेवर्स व मसाले के टीले लगा दिए सडक़ पर, पलट सकते हैं वाहन
थीम रोड का काम हुआ बंद, रिहायशी इलाके में नाली खोदने से बढ़ी परेशानी
शिवपुरी। झांसी तिराहा से हवाई पट्टी के बीच बनाई गई थीम रोड पर इन दिनों गंभीर खतरा मंडरा रहा है। सडक़ पर ही पैवर्स व मसाले के ढेर लगाकर छोड़ दिए गए, जिससे वाहन पलटने का डर लोगों को सताने लगा। सडक़ का काम पिछले कई दिनों से बंद कर दिया गया। उधर झांसी तिराहा के रिहायशी इलाके में नाली खुदाई के फेर में लोगों का घर व दुकान तक पहुंचना मुश्किल हो गया।
गौरतलब है कि शिवपुरी में पहली थीम रोड के रूप में झांसी तिराहा से हवाई पट्टी तक की सडक़ को चुना गया था, तथा उसका भूमिपूजन भी लगभग 6 साल पूर्व हो गया था। यह थीम रोड अभी तक पूरी नहीं हो पाई, जबकि उसके बाद स्वीकृत हुई गुना नाके से ग्वालियर नाके के बीच दूसरी थीम रोड बनकर भी तैयार हो गई। महत्वपूर्ण बात यह है कि दोनों थीम रोड की निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी ही है। बावजूद इसके यह थीम रोड छह साल बाद भी अधूरी होने के साथ ही शहरवासियों के लिए खतरा बनी हुई है।
ऐसे हैं इस रोड पर खतरा
झांसी तिराहा से हवाई पट्टी के बीच बनी इस रोड पर आईटीआई के आगे से सडक़ पर आधा दर्जन स्थानों पर पैवर्स के चिट्ठे लगा दिए गए तथा उनके पास ही सीमेंट व कंकरीट का मसाला बनाकर उसे आधी रोड पर तक टीला बनाकर छोड़ दिया। चूकि इस तरह के ढेर सडक़ के दोनों ओर की लंबाइ्र्र के बीचोंबीच में लगाए हैं, इसलिए तेज रफ्तार फोरव्हीलर का पहिया इस टीले पर चढ़ते ही वो वाहन पलट जाएगा।
सडक़ व लाइट का हुआ काम
5 करोड़ रुपए की लागत वाली झांसी तिराहे से हवाई पट्टी के बीच 2.4 किमी लंबी इस थीम रोड की सडक़ तो बनकर तैयार हो गई तथा डिवाइडर के बीच में स्ट्रीट लाइट के खंबे लगाकर उसमें दोनों साइड रोशनी के लिए लाइट भी लगा दी हैं। अब इसमें सडक़ के दोनों ओर कच्ची सडक़ में पैवर्स लगाकर फुटपाथ भी पक्का करना है, यह काम फिलहाल बंद हो गया।
इधर नाली ने बढ़ाई परेशानी
काली माता मंदिर के आगे से झासी तिराहा के बीच बरसात के दिनों में तुलसीनगर एरिया से पानी का तेज बहाव सडक़ पर आता है, जिसके चलते पूरी सडक़ गड्ढों में तब्दील हो जाती है। उस पानी को नाली के सहारे नाले तक पहुंचाने के लिए घरों व दुकानों के आगे नगरपालिका नाली बनवा रही है। जिसके चलते यहां रहने वाले लोग व दुकानदारों की परेशानी बढ़ी हुई है।
ठेकेदार हॉस्पीटलाइज्ड, मटेरियल हटवा देंगे: ईई
थीम रोड में अब पैवर्स लगने का काम ही शेष रह गया है। ठेकेदार की तबियत बिगडऩे से वो हॉस्पीटल में भर्ती है, इसलिए काम बंद है। सडक़ पर रखे पैवर्स व मसाला हटवा देते हैँ और ठेकेदार के आते ही शेष काम को भी पूरा करवा देंगे।
महेंद्र सिंह यादव, ईई पीडब्ल्यूडी शिवपुरी