
रेड लाइट एरिया में ग्राहक बनकर घुसी पुलिस, 7 लड़कियों के साथ इस हाल में मिले 4 युवक, VIDEO
मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर के अंतर्गत देहात थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले कटरा मोहल्ले में पुलिस ने सोमवार को थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित रेड लाइट एरिया में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान पुलिस ने अनैतिक कार्य में लिप्त 4 युवको के साथ 7 युवतियों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि, इलाके में संचालित इस अनैतिक कार्य का भांडाफोड़ करने के लिए थाने से दो पुलिसकर्मी खुद ही ग्राहक बनकर मौके पर पहुंचे थे। फिलहाल, पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, शहर के रेड लाइट एरिया में कई सालों से अनैतिक देह व्यापार का धंधा संचालित है। इस मामले में देहात थाना पुलिस ने सोमवार को योजनाबद्ध तरीके से रेड लाइट एरिया में कार्रवाई की है। देहात थाना प्रभारी विकास यादव ने पुलिसकर्मी हवलदार गजेंद्र और आरक्षक महाराज सिंह को सादी वेशभूषा में ग्राहक बनाकर रेड लाइट एरिया में पहुंचाया था। यहां स्थित एक संदिग्ध मकान में जब वो दोनों पैसे देकर अंदर घुसे तो वहां पर अलग-अलग कमरों में युवतियां युवकों के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली।
पुलिस ने इस आरोपियों को पकड़ा
पुलिस ने संबंधित मकान से 7 युवतियों के साथ 4 युवकों जिनमें परमानंद पुत्र कल्लाराम कुशवाह निवासी श्रीराम कॉलोनी, आयुष पुत्र तुलसीदास पंजाबी निवासी तराना उज्जैन, जितेंद्र पुत्र रमेश रजक निवासी लाड़करन तेंदुआ और इरफान पुत्र सिराज खान निवासी इंद्राकॉलोनी शिवपुरी को पकड़ा है। पुलिस ने सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Published on:
03 Jul 2023 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
