
फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र से शिक्षक बने ७ अभ्यार्थियों की नियुक्ति समाप्त
फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र से शिक्षक बने ७ अभ्यार्थियों की नियुक्ति समाप्त
सभी के खिलाफ होगी पुलिस एफआईआर, मुरैना जिले के है सभी अभ्यार्थी
दस्तावेजों की जांच के दौरान सामने आई जालसाजी
शिवपुरी। पिछले शैक्षणिक सत्र में हुई शिक्षक भर्ती में शिवपुरी जिले के स्कूलों में पदस्थ हुए ७ शिक्षकों को कूट रचित दिव्यांग प्रमाण पत्र से आरक्षित दिव्यांग श्रेणी में नौकरी हासिल करने व शपथ पत्र में गलत जानकारी देने पर नियुक्ति समाप्त की गई है। सभी पर एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही है। सातों अभ्यार्थी मुरैना जिले के मूल निवासी हैं और जांच के दौरान उनके दिव्यांग प्रमाण पत्र कूट रचित पाए गए। कार्रवाई की जद में आए ७ में से पांच प्राथमिक शिक्षक, एक मावि व एक उमावि शिक्षक हैं।
फर्जीबाड़ा कर नौकरी पाने वाले शिक्षकों में कन्या प्राथमिक विद्यालय लुकवासा में पदस्थ गिर्राज किशोर शाक्य निवासी वार्ड क्रमांक.4 ग्राम शेखपुर कैलारस जिला मुरैना, कन्या प्रावि आमखेड़ा में पदस्थ अशोक मीणा निवासी मड़ेवा टैंटरा सबलगढ़ जिला मुरैना, हाई स्कूल बसई में पदस्थ शत्रुघ्न शर्मा निवासी पुरानी सब्जी मंडी रोड सरस्वती बिहार कालोनी कैलारस जिला मुरैना, हाई स्कूल एरावनी में पदस्थ मनोज कुमार गौर ग्राम जलालपुर पोस्ट बघेल तहसील जौरा जिला मुरैना व माध्यमिक विद्यालय बक्सपुर में पदस्थ माला वर्मा निवासी ग्राम दीपेरा तहसील कैलारस जिला मुरैना शामिल हैं। इन सभी को डीईओ समर सिंह राठौड़ ने बर्खास्त किया है। जबकि 6 जून 2021 से शिवपुरी के मावि चमरौआ में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक धर्मेंद्र पुत्र हरेंद्र कुमार निवासी ग्राम व पोस्ट दीपेरा तहसील कैलारस जिला मुरैना की नियुक्ति संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा ग्वालियर संभाग दीपक पांडे ने समाप्त की है। इसी तरह 24 जून 2022 से उच्च माध्यमिक शिक्षक जीव विज्ञान के पद पर शिवपुरी के उमावि बामौर डामरौन पिछोर में पदस्थ मनोरमा पुत्री ऋषिकेश शर्मा निवासी वीर सावरकर मार्ग पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी मुरैना को आयुक्त लोक शिक्षण अनुभा श्रीवास्तव ने बर्खास्त किया है। पूरे मामले में मुरैना कलेक्टर ने 15 मई 2023 को कूट रचित दस्तावेज वाले 77 अभ्यार्थियों की यह सूची विभाग को उपलब्ध कराई। इसी सूची में शिवपुरी के यह ७ शिक्षक निकले।
यह बोले जिम्मेंदार-
लोक शिक्षण संचालनालय से जो सूची आई, उसमें जिले के यह ७ शिक्षक निकले है। इनको बर्खास्त करने के बाद सभी पर एफआईआर के लिए एसपी को प्रस्ताव भेज दिया गया है।
समर सिंह राठौड़, जिला शिक्षा अधिकारी, शिवपुरी।
Published on:
17 Jun 2023 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
