20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवर की शादी की तैयारियों में लगी भाभी की करंट लगने से मौत, मातम में बदलीं खुशियां

नवविवाहिता की मौत के बाद घर में पसरा मातम...7 महीने की प्रेग्नेंट भी थी...

2 min read
Google source verification
shivpuri.jpg

शिवपुरी. देवर की शादी की तैयारियों में लगी भाभी की एक हादसे में मौत में हो गई। हैरान कर देने वाली ये घटना शिवपुरी जिले के सीहोरा थाना इलाके के गांव हथेड़ा की है। जहां 20 वर्षीय नवविवाहिता की मौत के बाद परिवार में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। मृतका 7 महीने की प्रेग्नेंट थी और करंट की चपेट में आने से उसके साथ उसके गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो गई। दर्दनाक हादसे की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरु की।

देवर की शादी की तैयारियों में लगी भाभी की मौत
शिवपुरी के हथेड़ा गांव में रहने वाले फूलाराम वंशकार के बेटे अजीत की 9 फरवरी को शादी है। बुधवार को घर में अजीत का मंडप था और हर कोई शादी की खुशियां मना रहा था लेकिन इसी दौरान दूल्हे की 20 साल की नवविवाहिता भाभी क्रांति की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा कि क्रांति अंधेरा होने के कारण बल्ब के तार लगाने के लिए गई थी और तार लगाते वक्त एक बिजली का तार उसी पर गिर गया जिससे उसे जोर का झटका लगा और वो पास में एक बीम पर जा गिरी। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी क्रांति की मौत हो चुकी थी। बहू की मौत की होने से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

यह भी पढ़ें- पसंद की लड़की से सगाई के 5 दिन बाद फांसी पर लटका युवक, कारण अज्ञात

7 महीने की प्रेग्नेंट थी नवविवाहिता
परिवार के लोगों ने बताया कि क्रांति फूलाराम वंशकार के छोटे भाई के बेटे कमल की पत्नी थी। क्रांति की शादी जून 2022 में कमल के साथ हुई थी और वो सात महीने की प्रेग्नेंट भी थी। करंट लगने से क्रांति के साथ उसके गर्भ में पल रहे सात महीने के बच्चे की भी मौत हो गई है। क्रांति की मौत के बाद परिवार में मनाई जा रहीं शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। गुरुवार को जब क्रांति के मायके पक्ष के लोग पहुंचे तब उनकी उपस्थिति में उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

देखें वीडियो- मंत्री जी को किसी ने लगा दी किवांच, खुजा-खुजा कर हुए परेशान