
वाहन चैंकिग में पकड़ा राजश्री गुटखा
शिवपुरी। जिले की बामौरकला थाना पुलिस ने आज दोपहर वाहन चैंकिग के दौरान पुलिस थाने के सामने से ही एक गाड़ी में से 140 पैकेट राजश्री गुटखा पकडऩे की कार्रवाई की है। पुलिस ने माल जब्त कर पकड़े गए युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बरामद माल हजारों का बताया जा रहा है।
जानकारी मुताबिक पुलिस थाने के आगे बामौरकला थाना पुलिस वाहनों की जांच पड़ताल कर रही थी। इसी दौरान वहां पर चंदेरी से एक वाहन आता हुआ दिखा।
पुलिस ने उसे रोककर देखा तो वाहन के अंदर राज श्री गुटखा रखा हुआ था। थाना प्रभारी रामेन्द्र चौहान ने इस मामले में वाहन सवार विनोद पुत्र देशराज पाल निवासी खनियाधाना के खिलाफ धारा 271, 188 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
बरामद माल की एमआरपी कीमत 185 रूपए प्रति पैकेट और ब्लैक में इसके दाम 500 रूपए से लेकर 700 रूपए पैकेट है। विनोद यह चंदेरी से खरीदकर खुद बेचने के लिए ला रहा था।
Published on:
28 Apr 2020 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
