25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घटना के 36 घंटे बाद भी महिला के हत्यारे बेसुराग

घटना के 36 घंटे बाद भी महिला के हत्यारे बेसुरागलुटेरे लूट कर ले गए 7 लाख का माल, तीन दिन का पुलिस ने मांगा समयदिन में घर पर अकेली रहने वाली महिलाएं चिंतित, शिवपुरी में भी हो चुकी हैं वारदातें

3 min read
Google source verification
घटना के 36 घंटे बाद भी महिला के हत्यारे बेसुराग

घटना के 36 घंटे बाद भी महिला के हत्यारे बेसुराग

घटना के 36 घंटे बाद भी महिला के हत्यारे बेसुराग
लुटेरे लूट कर ले गए 7 लाख का माल, तीन दिन का पुलिस ने मांगा समय
दिन में घर पर अकेली रहने वाली महिलाएं चिंतित, शिवपुरी में भी हो चुकी हैं वारदातें
शिवपुरी। जिले के बैराड़ कस्बे में रहने वाली चायना शर्मा की मंगलवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर गला दबाकर हत्या करने और लूटपाट करने वाले बदमाशों का 36 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लगा। हत्यारे उस घर से लगभग 7 लाख रुपए का जेवर भी समेट कर ले गए। पुलिस ने आरोपियों की पतारसी के लिए तीन दिन का समय मांगा है। इस घटना के बाद एक बार फिर बैराड़ ही नहीं बल्कि जिले भर की वो महिलाएं चिंतित हो गईं, जो दिन के समय घर में अकेली रहती हैं। क्योंकि जिला मुख्यालय पर भी दिनदहाड़े घर में घुसकर महिलाओं की हत्या करने वाले दो मामले बरसों से लंबित होने के साथ ही उनकी फाईल भी बंद हो गईं।
बैराड़ के पुराने थाने के पीछे रहने वाली चायना (35) पत्नी अजय शर्मा (कियोस्क सचालक) की मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे दो बदमाश श्राद्ध पटा का आमत्रण देने के बहाने घर में घुसे और महिला की गला दबाकर हत्या करने के बाद घर में रखे सोने-चांदी के जेवर सहित लगभग 7 लाख का माल पार कर दिया था। मृतका चायना का पीएम होने के बाद ब्राह्मण समाज के लोगों ने शाम को बैराड़ थाने का घेराव कर दिया था। जिसे सुलझाने के लिए पहुंचे एडीशनल एसपी संजीव मुले व एसडीओपी पोहरी सुजीत भदौरिया बैराड़ थाने पहुंचे थे। पुलिस अधिकारियों के सामने मृतका के परिजनों व समाज के लोगों ने कहा कि नगर में नशा व सट्टा-जुआ खुलेआम चल रहा है, जिसे बंद कराया जाए तथा नशा बिकवाने में जो पुलिसकर्मी मदद करते हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। साथ ही लोगों ने कहा कि दिनदहाड़े हत्या करने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।
महिलाएं यह रखें ध्यान:
- जो महिलाए दिन के समय घर में अकेली रहती हैं, उन्हें अपनी सुरक्षा के प्रति सावधानी रखने की जरूरत है।
-दिन में यदि घर में कोई सदस्य नहीं है तथा महिलाएं अकेली हैं तो अपने दरवाजे आदि बंद करके ही रखें।
- यदि कोई अनजान व्यक्ति घर में आता है, तो उसके लिए सीधे दरवाजा खोलकर उसे घर में न बुलाएं, क्योंकि बैराड़ की इस घटना में भी बदमाश श्राद्ध का निमंत्रण देने आए थे।
- यदि किसी अनजान व्यक्ति की कोई हरकत संदिग्ध लगती है तो महिला शोर मचाए, ताकि आस-पड़ौस के लोगों तक उसकी मदद की पुकार पहुंच सके।
तीन वारदातों में से दो अभी भी अनसुलझे
शिवपुरी जिला मुख्यालय पर भी घर में अकेली महिलाओं की हत्या जैसी संगीन वारदातें हो चुकी हैं। अभी तक हुई तीन वारदातों मे ंसे पुलिस महज एक को ट्रेस कर पाई, जबकि दो वारदातें अभी अनसुलझी हैं। राघवेंद्र नगर कॉलोनी मेंं महिला की गला रेत कर हत्या करने वाले आरोपी तो पुलिस ने पकड़ लिए, लेकिन बाबू क्वार्टर कमलागंज में दिनदहाड़े महिला का सिर दीवार में मारकर हत्या करने वाले तथा राजेश्वरी रोड पर वृद्धा को मौत के घाट उतारने वाले हत्यारे बरसों बाद अभी आजाद घूम रहे हैं।
बैराड़ मामले में पुलिस जस की तस
मंगलवार को बैराड़ में हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस अभी भी उसी जगह खड़ी है, जहां घटना वाले दिन खड़ी थी। आसपास सीसीटीवी कैमरे न होने से बदमाशों के भागने की दिशा तक अभी पता नहीं चल सकी। दो नशेडिय़ों को राउंडअप किया है, लेकिन वो भी कुछ बता नहीं पा रहे।
बोले एसडीओपी: सघन तलाश जारी
आरोपियों की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। घटना वाले दिन महिला का बेटा जब स्कूल जा रहा था, तो उसने दो-तीन लोगों को घर के बाहर खड़े देखा था, उसके द्वारा बताए जा रहे हुलिए का स्कैच बनवा रहे हैं। नशा कारोबारियों की भी धरपकड़ कर रहे हैं।
सुजीत सिंह भदौरिया, एसडीओपी पोहरी