19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में लगी आग, हुआ १५ लाख रुपए का नुकसान

घर में लगी आग, हुआ १५ लाख रुपए का नुकसानपौने चार लाख रुपए नकद जले, १७ तौला सोने के जेवरात हुए स्वाहा

2 min read
Google source verification
घर में लगी आग, हुआ १५ लाख रुपए का नुकसान

घर में लगी आग, हुआ १५ लाख रुपए का नुकसान


घर में लगी आग, हुआ १५ लाख रुपए का नुकसान
पौने चार लाख रुपए नकद जले, १७ तौला सोने के जेवरात हुए स्वाहा
शिवपुरी। जिले के करैरा थाना अंतर्गत ग्राम दौनी में बीते रोज एक युवक के घर में अचानक से आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक उसमें पौने चार लाख रुपए नकद, १७ तौले सोने के जेवरात सहित करीब १५ लाख रुपए का माल जलकर स्वाहा हो गया। पुलिस ने आगजनी कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दौनी गांव निवासी अशोक पुत्र पंजाब सिंह रावत ने बताया कि वह और उसका भाई हृदेश एक साथ एक ही मकान में रहते है। बीते रोज हमारे कच्चें कमरों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। कमरों पर घास-फूस के छपरा पड़े थे, इसलिए आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया, लेकिन जब तक कमरें में रखी एक बाइक, १२ क्विंटल गेंहू, धान, एक क्विंटल चना, १७ तौले सोने के जेवरात व ३ लाख ८५ हजार रुपए नकद इस घटना में जल गए। पीडि़त ने बताया कि उसको करीब १५ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। अशोक ने बताया कि उसने डबरा में एक प्लॉट का सौदा किया था और उसकी रजिस्ट्री कराने के लिए उसके पास नकद इतना पैसा रखा था। बताया जा रहा है कि किसी ने कमरों के ऊपर घास में कोई जलती हुई वस्तु फैंक दी। साथ ही कमरो में डीलज भी कैनों में रखा था। इस कारण से यह आगजनी की बड़ा हादसा हुआ।
यह बोले जिम्मेंदार
- हां सही बात है कि आगजनी की घटना में किसान का काफी नुकसान हो गया है। हमने आगजनी कायम कर ली है। मामले की जांच कर रहे है। प्रयास करेंगे प्रशासन से आगजनी का जितना संभव होगा, उतना मुआवजा मिल सकें।
सुरेश शर्मा, थाना प्रभारी, करैरा।