
शिवपुरी. एक तरफ सरकार महिला सुरक्षा के दावे कर रही है, सीएम आए दिन बैठक ले रहे हैं, लेकिन उनका वास्तविक धरातल पर कितना पालन किया जा रहा है, इसके उदाहरण शिवपुरी जिले में आसानी से देखे जा सकते हैं। शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र की शांतिनगर कॉलोनी में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा को कोचिंग जाते समय तीन युवकों ने रास्ता रोक कर न केवल छेड़ा, बल्कि उसका हाथ पकड़ लिया। बेटी ने अपनी मां के साथ जाकर जब पुलिस से शिकायत की तो फिजिकल थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने एक माह बाद भी जब आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो उनके हौंसले इतने बुलंद हो गए कि उनके नजदीकियों ने पीडि़त छात्रा की मां को रास्ते में रोककर पीट दिया। पुलिस ने एक कदम आगे बढक़र पॉक्सो एक्ट के एक आरोपी के पिता की रिपोर्ट पर पीडि़त छात्रा के माता-पिता के विरुद्ध हरिजन एक्ट की कायमी कर ली। अब पूरा परिवार दहशत में है।
शांतिनगर कॉलोनी में रहने वाली एक महिला की पांच बेटियां हैं तथा पति एक छोटी सी नौकरी करता है। अपनी बेटियों को पढ़ाने के लिए महिला घरों में काम करने जाती है। कक्षा 12वीं में पढऩे वाली 16 साल की बेटी जब 10 अक्टूबर 2017 की सुबह साढ़े पांच बजे कोचिंग पर पढऩे जा रही थी तो शांतिनगर कॉलोनी के ही संजय शाक्य, महेश शाक्य व एक अन्य ने रास्ता रोक लिया। इन युवकों ने छात्रा का हाथ पकडक़र उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया। इसी बीच जब छात्रा चिल्लाई तो आरोपी मौके से भाग गए। चूंकि छेड़छाड़ करने वाले युवक उसकी ही कॉलोनी के थे, इसलिए उसने उन्हें न केवल पहचान लिया, बल्कि अपनी मां के साथ पुलिस थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 354 के अलावा पॉक्सो एक्ट की धारा 7 व 8 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।
प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों में से एक नाबालिग को पकडऩे के बाद छोड़ कर अपनी कार्रवाई का कॉलम पूरा कर लिया। जबकि दो बालिग आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया। आरोपियों के हौंसले इतने बुलंद हुए कि छात्रा की मां जब काम करके घर लौट रही थी, तब उसका रास्ता रोक कर 19 नवंबर को मदन शाक्य, गोपाल तोमर एवं सुरेश शाक्य ने मारपीट कर दी। इस मामले में पुलिस ने क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिया। जिसमें पीडि़त महिला व उसके पति के खिलाफ हरिजन एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया। अब यह पूरा परिवार दहशत में है।
जिले में हालात
बीते 8 नवंबर को खनियांधाना में ढाई साल की मासूम बालिका के साथ एक युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इसके बाद खनियांधाना में आगजनी व तोडफ़ोड़ सहित लूटपाट की गई।
पिछले माह शिवपुरी शहर में दिनदहाड़े एक बालिका जब ट्यूशन से लौटकर अपने घर आई तो दिन दहाड़े एक युवक ने उसके घर के पास ही पकडक़र खींचने का प्रयास किया।
शहर के कोचिंग सेंटर्स पर कई बार मारपीट की घटनाएं भी हो चुकी हैं। हर बार पुलिस यह दावा तो करती है कि कोचिंग सेंटरों के आसपास सुरक्षा के दावे करती है, लेकिन धरातल पर कुछ नजर नहीं आ रहा।
पुलिस द्वारा कोचिंग व कन्या विद्यालय के आसपास समर्थ संगिनी को तैनात करने प्वाइंट चिह्नित किए। पांच माह पूर्व जब हरी झंडी दिखाकर समर्थ संगिनी को रवाना किया तो चार दिन तक तो वे प्वाइंट पर नजर आए, लेकिन फिर गायब हो गए।
पॉक्सो एक्ट में क्रॉस का खेल
शिवपुरी पुलिस जब भी पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करती है तो आरोपियों को गिरफ्तार करने की बजाय इतना समय देती है कि दूसरे पक्ष के खिलाफ भी कोई प्रकरण दर्ज किया जा सके। यानि पॉक्सो एक्ट जैसा संगीन अपराध, जिसमें पुलिस को गिरफ्तारी करना चाहिए, उसमें भी इतना समय दिया जाता है, ताकि विरोधी पक्ष को आगे बढऩे का मौका मिल सके।
हम पता करवाते हैं
यदि ऐसा हुआ है तो हम मालूम करवाते हैं कि आखिर उसमें देरी क्यों हो रही है। पता करवाते हैं उस केस में क्या हो रहा है, यदि कुछ गलत होगा तो वो हम नहीं होने देंगे।
सुनील कुमार पांडेय, एसपी शिवपुरी
Published on:
23 Nov 2017 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
