
करैरा पुलिस ने पकड़ा शराब बनाने का कारखाना
करैरा पुलिस ने पकड़ा शराब बनाने का कारखाना
सात आरोपियों को गिरफ्तार कर, 1.25 करोड़ का माल मशरुका जब्त
शिवपुरी/करैरा। जिले की करैरा थाना पुलिस ने रविवार को शराब की अवैध फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई करते हुए सवा करोड़ का माल मशरूका सहित सात आरोपियों को दबोच लिया। इस फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से शराब बनाकर सप्लाई की जा रही थी।
एडीशनल एसपी संजीव मुले के निर्देशन एवं एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में आज शाम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा करैरा में जेल के सामने अवैध शराब बनाने का कारखाना एवं तमाम बारदाना भरा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर करैरा टीआई सुरेश शर्मा ने मय दलबल के जब दविश दी तो जेल के सामने शंकर यादव के मकान में आठ व्यक्ति एक कमरे में अवैध रूप से ओपी शराब से देशी मदिरा प्लेन शराब के क्वाटर बना रहे थे। कुछ लोग क्वाटर में शराब भर रहे थे तथा कुछ लोग शराब के क्वाटरों को सील चिपकाकर कागज के कार्टूनों में पैक कर रहे थे। हमराही बल के दबिश देकर व्यक्तियों को पकड़ा तथा एक व्यक्ति मौके से भाग गया।
पकङे ़ गए व्यक्तियों का नाम पता पूछा तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम राजेश सिंह पुत्र मोहर सिंह लोधी निवासी ग्राम सैंथरी थाना मेहगांव जिला भिंड का होना बताया। इसी क्रम में सतेन्द्र लोधी पुत्र रामअवतार सिंह नरवरिया नि. सदर, ब्रजकिशोर पुत्र पूरन सिंह लोधी नि. सदर, भाव सिंह पुत्र जसवंत सिंह लोधी नि. सदर, महाजन पुत्र प्रेमनारायण लोधी नि. गोरवर खनियाधाना, जितेंद्र सिंह पुत्र गंभीर सिंह लोधी नि. ग्राम पीपरी थाना बरोई जिला भिंड एवं रामजीलाल पुत्र सुम्मेर लोधी नि. ग्राम मुहार थाना भौंती तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम पंकज लोधी निवासी करैरा का होना बताया।
यह सामान किया बरामद
मौके पर कमरे में रखी 25 पेटी ओपी शराब से बनी प्लेन शराब प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर, होलमार्क करीब 40 हजार, रेपर देशी प्लेन मदिरा लिखे करीब 50 हजार, दस झाल प्लास्टिक के बोरा, जिसमें रखे करीब 50 हजार खाली क्वाटर देशी मदिरा के, एक प्लास्टिक के बोरा में रखे करीब 40 हजार क्वाटर के ढक्कन, खाली कार्टून करीब 9000 खाली कार्टून, एक प्लास्टिक का ड्रम, जिसमें करीब 150 लीटर ओपी शराब भरी हुई व तथा कमरे के बाहर रखी एक बिना नंबर की रिनोल्ट कंपनी की कार, जिससे आरोपीगण शराब ले जाते थे, को जप्त किया गया। आरोपी रामजीलाल लोधी के ग्राम मुहार में कुआ पर बने मकान पर 1 पेटी ओपी शराब से बनी प्लेन शराब की, एक प्लास्टिक का ड्रम, जिसमें करीबन 200 लीटर ओपी शराब भरी हुई एवं नौ कैप्सूल पानी के जिनमें करीब 135 लीटर ओपी शराब व 22 कैप्सूल आरओ पानी से भरे हुए मिले व एक मशीन क्वाटर के ढक्कन पैक करने की, टैप के बंडल, थर्मामीटर व अन्य सामग्री रखी हुई मिली जिसे जप्त किया गया।
्रफरार आरोपी भाजपा पिछड़ा वर्ग का महामंत्री
कार्रवाई के दौरान फरार हुआ पंकज लोधी करैरा में पिछड़ा वर्ग मोर्चा का महामंत्री है। जब इस संबंध में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुशवाह से पूछा तो उन्होंने माना कि पंकज हमारे मोर्चा का जिला महामंत्री है।
Published on:
14 Feb 2024 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
