
शिवपुरी बाजार तो खुलने लगा है, लेकिन नियमों का पालन नहीं हो रहा
शिवपुरी। शिवपुरी शहर में यूं तो बाजार खुलने लगा है, लेकिन बनाए गए नियमों का पालन ना हो पाने की वजह से स्थिति को बेहतर नहीं कहा जा सकता।
टेकरी बाजार की गलियों में दुपहिया वाहन प्रतिबंधित होने के बावजूद दिनभर यहां बाइक वाले फर्राटे भरते रहे। जो दुकानें खुली थीं, वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग ताक पर नजर आई।
दुकानों की संख्या व खुलने का समय भी कम होने से वहां पर भीड़ रूकने का नाम नहीं ले रही। रविवार को शिवपुरी शहर में टोटल लॉकडाउन रहेगा, जिसकी तैयारी शनिवार से ही कर ली गई।
ज्ञात रहे कि तीसरा कोरोना पॉजीटिव मिलने के अगले ही दिन बाजार में खुलने वाली दुकानों पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद व्यापारियों से बैठक होने के बाद कलेक्टर व एसपी ने दुकानों को क्रमानुसार खोलने के लिए एक-एक दिन का समय निर्धारित किया, यानि जो दुकान आज खुलेगी, वो अगले दिन बंद रहेगी तथा उसके पड़ोस की दुकान खुलेगी।
इस क्रम में बाजार को खोलना चाहिए था, लेकिन उन नियमों का पालन बिल्कुल नहीं हो रहा। इतना ही नहीं न.पा के जिम्मेदारों ने अपने कुछ नजदीकी दुकानदारों को लाभ देेने के उद्देश्य से दोनों दिनों के बैनर दे दिए, जिसके चलते वे दिन बदलकर बैनर टांग रहे हैं, कई जगह तो दोनों बैनर ही टंगे नजर आए।
इतना ही नहीं टेकरी बाजार की सकरी गलियों में दिनभर बाइक दौड़ती रहीं, जिसके चलते सोशल डिस्टेंस तो दूर पैदल चलते लोगों को भी परेशानी हो रही है। आज कोर्ट रोड पर भीड़भाड़ वाली जगह पर कई जगह कार पार्क कर दीं गईं, जिससे आवागमन भी बाधित होता रहा।
सुबह लगे बेरीकेट्स, दोपहर में हटे
आज सुबह शहर के टेकरी बाजार व प्रगति बाजार जाने वाली गलियों में बेरीकेट्स लगा दिए, ताकि बाइक ना निकल सकें। कुछ देर तक पुलिस ने बाइक रोकीं, लेकिन धूप तेज होते ही बेरीकेट्स साइड करके बाइक सवार इन गलियों में घूमते रहे, तथा वहां तैनात पुलिसकर्मी भी इधर-उधर हो गए।
टेकरी बाजार की दुकानों पर भीड़
शहर के टेकरी बाजार में अधिकांशत: महिलाओं से संबंधित सामान बिकता है। चूंकि इतने दिनों बाद दुकान खुली हैं, इसलिए दुकानदार ने सोशल डिस्टेंसिंग व सेनेटाइजर का ध्यान ना रखते हुए यह देखा कि आया हुआ ग्राहक ना लौट जाए। यही वजह रही कि दुकान पर आने वाली महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग भूलकर झुंड में खरीदी करती रहीं।
सकरी गलियों में फर्राटे भरती बाइक
शहर के टेकरी बाजार के अलावा लखेरा गली, प्रगति बाजार में भी सकरी गलियां हैं। पुलिस ने यह नियम बनाया था कि इस बाजार में सभी लोग पैदल ही खरीदारी करने जाएंगे, बाइकों के लिए कोर्ट रोड पर पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। लेकिन आज पूरे दिन इन गलियों में ना केवल बाइक घूमती रहीं, बल्कि पार्किंग स्थल पर इक्का-दुक्का वाहन खड़े नजर आए।
गुपचुप में खुलीं कई दुकानें
बाजार में कुछ ऐसी भी दुकानें खुल गईं, जिन्हें खोलने की परमिशन नहीं दी गई। ऐसे ही एक घी की दुकान सदर बाजार में खुली मिली, जिसे एसडीएम व ट्रैफिक प्रभारी ने बंद करवाई।
इतना ही नहीं बाजार में कुछ ऐसी भी दुकानें मिलीं, जिन पर दोनों तरह के बैनर टंगे हुए मिले, जिन्हें देखकर अधिकारी भी असमंजस में रहे कि कौन सा बैनर सही मानें।
एक खुली दुकान तो उमड़ी भीड़
शहर के कोर्ट रोड पर कलर-पेंट वालों की दुकानें हैं, लेकिन दुकानों को खोलने का क्रम बनाने की वजह से तीन दुकानों के बीच एक ही दुकान खुली रही। ऐसे में खुली हुई दुकान पर खरीदारों की भीड़ दिन भर इकट्ठा होती रही।
यदि प्रशासन आसपास की दुकानों को भी खोलने की अनुमति देता तो फिर एक ही दुकान पर आने वाली भीड़ बंट जाती और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी होता।
Published on:
09 May 2020 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
