
आज से खुलेगा शिवपुरी का बाजार, लाखों के बैनर हुए बेकार
शिवपुरी. शिवपुरी में तीसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलते ही जिला मुख्यालय के बाजार को फिर से लॉकडाउन कर दिया था, जिसे अब फिर से खोला जाएगा।
शुक्रवार से शहर की दुकानें खुलेंगी, लेकिन उन पर लगाए गए टायमिंग के बैनर बेकार हो गए। हालांकि नगर पालिका ने इन बैनरों में भी गड़बड़झाला करके दोगुने रेट में बनवा लिए।
नपा सीएमओ का कहना है कि हमें अभी कुछ नहीं मिला, सभी व्यवस्थाएं अपनी तरफ से कर रहे हैं। बाजार खोलने के लिए गुरुवार को कलेक्टर व एसपी की मौजूदगी में व्यापारियों की बैठक हुई, जिसमें बाजार खोलने का निर्णय लिया गया।
गुरुवार को बाजार की व्यवस्थाओं को लेकर व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापारियों के सुझावों पर भी चर्चा की गई।
कलेक्टर अनुग्रहा पी ने कहा कि बाजार में होने वाली भीड़ को देखते हुए एक साथ सभी दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी जा सकती इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक खुलने वाली दुकानें शुक्रवार को खुलेगी और जिन दुकानों को दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक का समय दिया गया है, वह अगले दिन शनिवार को खुलेंगी।
दुकानें खोलने का समय अब सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रहेगा तथा 12 मई तक इसी प्रकार से व्यवस्था जारी रहेगी, जबकि रविवार को शहर में टोटल लॉकडाउन रहेगा। जो दुकानें शहर से बाहर हैं, जहां भीड़ एकत्रित नहीं होती है वह प्रतिदिन सुबह 10 से 5 बजे तक दुकान खोल सकते हैं।
बैठक में व्यापारियों को निर्देश दिए कि किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें, दुकान पर जितने भी ग्राहक सामान खरीदने आते हैं, उन सभी की जानकारी रजिस्टर में दर्ज करें।
दुकानों पर सेेनेटाइजर रखना अनिवार्य है, दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारी व सामान खरीदने आने वाले ग्राहक को मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करना होगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
तीन हजार बने बैनर, क्या हटेंगे..?
तीसरा कोरोना पॉजिटिव मिलने से एक दिन पहले ही बाजार खोलने के लिए नगर पालिका ने टायमिंग व दिन लिखे हुए बैनर छपवाए, जिनकी संख्या लगभग तीन हजार है।
बैनर के अनुसार बाजार में दुकानें सुबह 9 से 2 व 2 से शाम 7 बजे तक खुलने का समय लिखा है, लेकिन अब बाजार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक का कर दिया गया।
अब चूंकि समय ही बदल गया तो क्या बैनर लगे रहेंगे या फिर हटाए जाएंगे..?। हालांकि प्रशासन ने यह व्यवस्था 12 मई तक के लिए की है।
दोगुने रेट में छपवाने की चर्चा
दुकानों पर टांगे गए बैनर नगर पालिका ने छपवाए हैं, लेकिन उन्हें भी दोगुने रेट में बनवाने की चर्चा गर्म है। कलेक्ट्रेट रेट के मुताबिक एक बैनर 6.90 रुपए में बनना चाहिए था, लेकिन नपा ने इसमें भी अपना हिस्सा जोड़कर उसे 15 रुपए प्रति बैनर के रेट से छपवा लिया।
कोरोना के फेर में नपा का यह गड़बड़झाला पहला नहीं है, इससे पूर्व सांसद की बैठक में नपा सीएमओ ने दीनदयाल रसोई में हर दिन 1500 लोगों का खाना बनना बताया था, जबकि रसोई में तीन-चार सौ से अधिक लोगों का खाना बनाने के लिए ही बर्तन हैं।
अभी तो हमने बैनर छपवाए हैं, उसका बिल भी शायद नहीं बना है, उसका कितना रेट तय किया है, यह हम पता करवाते हैं। निर्वाचन के रेट से ही छपवाए होंगे। हम तो कोरोना में जो कुछ भी कर रहे हैं, अपनी तरफ से ही कर रहे हैं, अभी हमें कुछ अलग से मिला नहीं है।
केके पटेरिया, नपा सीएमओ
Published on:
07 May 2020 06:27 pm

बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
