जानकारी के अनुसार सईसपुरा निवासी एक 18 वर्षीय युवती अक्टूबर माह में ग्राम गधाई निवासी अपनी बहन के घर उसकी मदद करने की मंशा से गई थी। युवती कुछ दिन तक वहां रूकी इस दौरान युवती के जीजा धर्मेन्द्र ने उसका दैहिक शोषण किया। युवती ने सामाजिक मर्यादाओं के चलते यह बात किसी को नहीं बताई। युवती वापस घर लौट आई, पीडि़ता ने घर लौट कर भी यह बात किसी को नहीं बताई। हालत बिगडऩे पर युवती की मां जब उसे अस्पताल लेकर आई तो मामला का खुलासा हो गया।