23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसपी ने कहा, बदमाशों पर लें सख्त एक्शन

आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर एसपी ने ली क्राइम बैठक।

2 min read
Google source verification
एसपी ने कहा, बदमाशों पर लें सख्त एक्शन

एसपी ने कहा, बदमाशों पर लें सख्त एक्शन

शिवपुरी. जिले भर में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को एसपी ने पुलिस कंट्रोल रूम में जिले भर के थाना प्रभारियों की बैठक कर विभिन्न मुद्दो पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए अपराधियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए है। इस मौके पर जिले के सभी एसडीओपी, एएसपी व थाना प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में एसपी राजेश सिंह चंदेल ने व एएसपी गजेन्द्र सिंह कंवर ने सभी एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अपराधों की रोकथाम एवं आसामजिक तत्वों पर वैधानिक कार्रवाई कर बेहतरीन ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न बिंदुओ पर कार्रवाई करने के थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए।

ये दिए निर्देश

- सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र में सप्ताह में कम से कम दो बार जनसंवाद कर लोगों के छोटे-मोटे झगड़ों की समस्याओं का मौके पर निराकरण करेंगे। साथ ही अपराधों, अदम चैक, शिकायतों से संबंधित नोटिस तामील करवाने का ध्यान रखेंगे।
- जनसंवाद के दौरान थाना प्रभारी आम्र्स दायरा रजिस्टर को साथ ले जाकर एंट्रिया करेंगे।
- पिछले पंचायत चुनाव के घटनाक्रम का रिकॉर्ड चैक कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
- स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई एवं धारा 82, 83 की कार्रवाई ज्यादा से ज्यादा की जाए।
- इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर प्रत्येक प्रकरण में की गई कार्रवाई को रजिस्टर में दर्ज करेंगे।
- गंभीर अपराधों के समस्त प्रकरणों में थाना प्रभारी स्वयं विवेचना कर समय पर पर्चे डालेंगे।
- गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई ज्यादा से ज्यादा करें।
- थाने के सभी कर्मचारियों का व्यवहार शालीनता पूर्वक रहे।
- प्रथम सूचना पंजीबद्ध होने के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई जाना सुनिश्ति करेंगे।
- भरण पोषण, 138 एनआई एक्ट के मामलों में शत प्रतिशत नोटिस तामीली करवाएं।
- सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों का शीघ्र व संतुष्टिपूर्ण निराकरण हो।
- जुआ, सट्टा एवं एनडीपीएस एक्ट की प्रभावी कार्रवाई की जाए।
- थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था सही रखें।
- मार्केट और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया।
- एफएसएल अधिकारी द्वारा साक्ष्य संकलन से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।