शिवपुरी. शहर के छत्री रोड स्थित प्रताप सिंह आसपुर के घर में स्थित स्वीमिंग पूल में गुरुवार की दोपहर एक साढ़े तीन फीट लंबा मगरमच्छ नजर आया। स्वीमिंग टैंक का पानी साफ होने की वजह से मगरमच्छ आसानी से नजर आ गया। तत्काल नेशनल पार्क की रेसक्यू टीम को सूचना दी गई। जिसने मौके पर जाकर बमुश्किल मगरमच्छ को टैंक में से बाहर निकाला। ज्ञात रहे कि बरसात शुरू होने के साथ ही शहर के रिहायशी क्षेत्रों में मगरमच्छों की चहल-कदमी बढ़ जाती है।