जानकारी के अनुसार एक सितम्बर को कोलारस में आयोजित पीर बाबा के मेला को देखने एक 17 वर्षीय किशोरी अपने छोटे भाई के साथ बस में सवार होकर कोलारस आ रही थी। तभी देहरदा तिराहे पर आरोपी विक्की कोली और धर्मेन्द्र यादव ने बस को रोक लिया और बस में बैठी बालिका को उतार कर अपनी बाइक पर बिठा लिया और वहां से उसे ले गए। इसके बाद उसके भाई ने घटना की सूचना परिजनों को दी। बाद में नाबालिग की तलाश की गई लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो कल उसके परिजन थाने पहुंचे और अपहरण की शिकायत कर दी। पुलिस ने मामला दर्जकर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है।