
डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, भीड़ ने फूंका डंपर
पत्रिका ऑन दा स्पॉट
बदरवास। बदरवास थाना क्षेत्र के कुम्हरौआ मार्ग पर शनिवार की देर दोपहर बदरवास से कूनो नदी पर जाते समय एक डंपर ने साडख़ेड़ा की तरफ से आ रहे बाइक सवार दंपत्ति में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की डंपर के पहिए के नीचे आ जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित भीड़ ने डंपर में आग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशसानिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया।
बदरवास के कुम्हरौआ मार्ग पर आज दोपहर लगभग 3.30 बजे बाइक सवार दिनेश (25) पुत्र नारायण धाकड़ एव पत्नी प्रियंका धाकड़ (23), में डंपर ने टक्कर दी। जिसमें पत्नी को गंभीर चोट आई हैं, जबकि पति दिनेश धाकड़ की घटना स्थल पर ही दर्दनाक हो गई। दिनेश की पत्नी की हालत गंभीर होने पर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना स्थल पर आसपास के ग्रामीण एकत्रित होकर वहां नारेबाजी करने लगे, लेकिन प्रशासन ने समझाने का काफी प्रयास किया, परंतु वो नहीं माने। कुछ देर बाद के्रन की मदद से मृतक के शव को पहिए से बाहर निकाला। उसे पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया। हालात बिगडऩे पर मौके पर कोलारस, बदरवास व लुकवासा का पुलिस फोर्स भी पहुंच गया था। कोलारस एसडीओपी विजय यादव, बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान एवं कोलारस तहसीलदार सचिन भी अमले के साथ पहुंच गए थे।
ससुराल से वापस आते समय हुआ हादसा
मृतक दिनेश धाकड़ अपनी ससुराल से वापस आ रहा था, इसी बीच रास्ते में ही यह दर्दनाक हादसा हो गया। चूंकि घटना में दिनेश की मौत हो गई थी तथा उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसके चलते वहां स्थानीय लोगों व परिजनों की नाराजगी अधिक थी।
फिर लगा दी डंपर में आग
दुर्घटना के बाद डंपर चालक बाइक सवार को पहिए के नीचे दबा छोडक़र वाहन से कूदकर भाग गया। आक्रोशित भीड़ ने पहले तो क्रेन की मदद से दिनेश के शव को बाहर निकलवाया और फिर डंपर में आग लगा दी। आग बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड भी भेजी गई।
बोले एसडीओपी: आग लगाने वाले कर रहे चिह्नित
घटना की जानकारी लगते ही मैं स्वयं मौके पर पहुंचा तथा हमारी बदरवास थाने की पुलिस भी तत्काल पहुंच गई थी। फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची थी। वहां कुछ सामाजिक तत्वों के द्वारा डंपर को आग लगाई, जिनकी पहचान करके कार्रवाई की जाएगी।
विजय यादव, एसडीपी कोलारस
Published on:
31 Jan 2024 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
