
शहर सहित जिले में हुई झमाझम बारिश का मड़ीखेड़ा डैम पर कोई असर नहीं
शिवपुरी. शहर सहित जिलेभर में भले ही झमाझम बारिश हो रही हो, लेकिन इसका असर मड़ीखेड़ा डैम पर नहीं हुआ। गर्मियों में टूटी ङ्क्षसध नदी की धार इतनी बारिश के बाद बीती रात अमोला से डैम से मिल गई। हालांकि नदी में आने वाले पानी का फ्लो कम होने की वजह से चार घंटे में महज 5 सेमी लेवल में बढ़ोत्तरी हो पाई, जबकि डैम अभी भी 10.5 मीटर खाली है। ऐसे में डैम का जल स्तर बढऩे के लिए कैचमेंट बारिश का इंतजार बना हुआ है।
जिले की नरवर तहसील में स्थित मड़ीखेड़ा डैम का लेवल इस बार गर्मियों में 11 मीटर नीचे चला गया था तथा डैम में महज 36 फीसदी पानी रह गया था। गर्मियों में ङ्क्षसध नदी का संपर्क डैम से टूट जाता है। यही वजह है कि इतनी बारिश हो जाने के बाद भी नदी की धार ही जुड़ पाई है और अब ङ्क्षसध के कैचमेंट में होने वाली बारिश का पानी डैम तक पहुंच पा रहा है।
रात में जुड़ी धार, चार घंटे में बढ़ा 5 सेमी लेबल
शिवपुरी व गुना-अशोकनगर में हुई बारिश के अलावा मालवा में हुई बारिश के बाद अब ङ्क्षसध नदी की धार शिवपुरी जिले के अमोला पुल से होकर बीती रात 10 बजे मड़ीखेड़ा डैम से जुड़ पाई। शुक्रवार की सुबह 8 बजे मड़ीखेड़ा डैम का लेवल 335.70 मीटर, जबकि दोपहर 12 बजे 335.75 मीटर तक पहुंचा। डैम का फुल लेवल 346.25 मीटर है, जो अभी भी 10.5 मीटर कम है। पिछले वर्ष 30 जून को मड़ीखेड़ा डैम का लेवल 336.45 मीटर था, यानि बीते वर्ष की तुलना में एक मीटर लेबल कम है।
कैचमेंट में अभी तक हुई 83 मिमी बारिश
ङ्क्षसध नदी का सबसे बड़ा कैचमेंट एरिया मालवा में है ै। डैम के कैचमेंट एरिया में अभी तक 83 मिमी बारिश हुई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 17 मिमी बारिश दर्ज की गई। कैचमेंट एरिया में मुंद्रा सागर, आरोन, बेहटा घाट, रन्नौद व मड़ीखेड़ा में होने वाली बारिश का असर डैम पर होता है।
नदी अब जुड़ गई
बीती रात ङ्क्षसध नदी का जुड़ाव अब डैम से हो गया है तथा उसमें आने वाला पानी डैम तक पहुंचना शुरू हुआ है। शुक्रवार की सुबह डैम का लेवल 335.70 मीटर था, जो अब दोपहर 12 बजे 335.75 मीटर हो गया। पिछले वर्ष आज के दिन डैम का लेबल 336.45 मीटर था।
मनोहर बोराते, मड़ीखेड़ा डैम प्रभारी
Published on:
30 Jun 2023 11:37 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
