22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेनेट्री पेड मामले में दिल्ली से महिला आरोपी सहित ४ पकड़े

सेनेट्री पेड मामले में दिल्ली से महिला आरोपी सहित ४ पकड़ेमुख्य आरोपी व उसकी महिला सहयोगी अभी भी फरारएसपी ने फरार आरोपियों पर किया ३-३ हजार रुपए का ईनाम घोषित

2 min read
Google source verification
सेनेट्री पेड मामले में दिल्ली से महिला आरोपी सहित ४ पकड़े

सेनेट्री पेड मामले में दिल्ली से महिला आरोपी सहित ४ पकड़े


सेनेट्री पेड मामले में दिल्ली से महिला आरोपी सहित ४ पकड़े
मुख्य आरोपी व उसकी महिला सहयोगी अभी भी फरार
एसपी ने फरार आरोपियों पर किया ३-३ हजार रुपए का ईनाम घोषित
शिवपुरी। शहर की कोतवाली पुलिस ने सेनेट्री पेड वाले चर्चित मामले में एक महिला सहित चार आरोपियों को दिल्ली से पकडऩे की कार्रवाई की है। हालांकि पूरे घटनाक्रम के मास्टर माइंड व मुख्य आरोपी व उसकी महिला मित्र अभी फरार है। इन दोनो फरार आरोपियों पर एसपी ने ३-३ हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है।
टीआई अमित भदौरिया ने बताया कि सेनेट्री पेड धोखाधड़ी मामले में उनकी टीम ने दिल्ली से इस कंपनी को चलाने वाले चंद्रशेखर वर्मा के खास सहयोगी गायत्री अहिरवार(३२) निवासी मुकंदपुर दिल्ली, महेश वर्मा (२५) निवासी जेजे कॉलोनी देवरा नई दिल्ली, धर्मेन्द्र कुमार पुत्र पन्नालाल निवासी पनवाड़ी महोबा उप्र व अमर परिहार (२१) निवासी मुकुंदपुर दिल्ली को पकड़ लिया है। यह चारो आरोपी चंद्रशेखर के लिए कंपनी में काम करते थे और भोले-भाले लोगों को फंसाकर उनका पैसा इस कंपनी में लगवाते थे। बड़ी बात यह है कि पुलिस अभी तक मुख्य आरोपी व कंपनी के मालिक चंद्रशेखर वर्मा व उसकी महिला सहयोगी अखिलेश राजपूत को नही पकड़ पाई है। इन दोनो की गिरफ्तारी के लिए एसपी रघुवंश सिंह ने दोनो पर ३-३ हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। टीआई भदौरिया का कहना है कि वह जल्द ही इन दोनो फरार आरोपियों को भी पकड़ लेंगे। यहां बता दें कि चंद्रशेखर पुत्र पन्नालाल वर्मा निवासी किलौआ तहसील पनवाड़ी कुलपहाड़ महोबा उप्र ने अपनी सहयोगी अखिलेश पत्नी सुभाषचंद्र राजपूत निवासी कुलपहाड़ महोबा ने मिलकर शिवपुरी शहर व आसपास की तहसीलों में सेनेड्री पेड कंपनी में काम करने का लालच देकर १८०० महिलाओं से करीब १० करोड़ रुपए की ठगी की थी। अभी तक इस मामले में कुल १० लोगों पर केस दर्ज हो चुका है और ८ की गिरफ्तारी भी हो गई है। इन ठगों को पकडऩे वाली टीम में दीपक पलिया, हवलदार नरेश, आरक्षक जगदीश, महिला आरक्षक रश्मि भार्गव, आरक्षक भोले, महेन्द्र सिंह तोमर की भूमिका रही।