
अमोला घाटी पर गल्ला व्यापारी से मारपीट कर लूटपाट
अमोला घाटी पर गल्ला व्यापारी से मारपीट कर लूटपाट
बाइक, मोबाइल व दो हजार रुपए नकदी ले गए बदमाश
शिवपुरी। जिले के सुरवाया थाना अंतर्गत अमोला घाटी फोरलेन पर बीती रात अज्ञात चार नकाबपोश बदमाशों ने एक बाइक सवार गल्ला व्यापारी के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश व्यापारी से उसकी बाइक, मोबाइल व दो हजार रुपए नकदी लूटकर ले गए। हालांकि बदमाशों ने व्यापारी के पास बैग देखकर वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन बैग में पैसे की जगह एक मशीन रखी हुई थी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शिवपुरी शहर के न्यू ब्लॉक जलमंदिर के पास रहने वाला गल्ला व्यापारी दिनेश पुत्र मिश्रीलाल जैन मंगलवार रात करीब ११ बजे करैरा से बाइक पर सवार होकर शिवपुरी आ रहा था। तभी अमोला पुल के पास कुशवाह ढ़ाबे से चार बाइक सवार बदमाश दिनेश के पीछे लग गए और अमोला घाटी ऊपर आकर बदमाशों ने दिनेश को दबोच लिया। दिनेश के सिर में बदमाशों ने तौलिया में लपेटकर एक पत्थर मारा जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है। मारपीट कर बदमाश दिनेश से उसकी बाइक, मोबाइल व दो हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए। बाद में लूटा-पिटा दिनेश सुरवाया थाने पहुंचा जहां उसने पुलिस को पूरी घटना बताई जिस पर से पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर लूट का प्रकरण दर्ज किया है।
जिले भर में पुलिस की नाकाबंदी, फिर भी हो गई लूट की वारदात
इस घटना को देखकर प्रतीत हो रहा है कि एक तरफ विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे जिले में पुलिस की नाकाबंदी है। हर थाने व हाइवें पर वाहनों की चेंकिग हो रही है। दिन व रात में पुलिस का आना-जाना लगा है। इसके बाद भी बदमाशों ने बैखोफ तरीके से इस घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। पुलिस के हाइवें गश्त पर भी सवालिया निशान लग रहे है।
यह बोले प्रभारी
-हमने पीडि़त की शिकायत पर उसका मेडिकल कराने के बाद अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज कर लिया है। बदमाशों की पतारसी में लगे है। जल्द उनको पकडऩे की कार्रवाई होगी।
रामेन्द्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी, सुरवाया।
Published on:
02 Nov 2023 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
