
पॉक्सो एक्ट के आरोपी ने ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी
पॉक्सो एक्ट के आरोपी ने ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी
पुलिस ने शव का पीएम कराकर किया मर्ग कायम
शिवपुरी। शहर के कोतवाली अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास ट्रेक पर रविवार दोपहर एक पॉक्सो एक्ट के आरोपी ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस को आज दोपहर सूचना मिली कि एक युवक ने रेलवे स्टेशन के ट्रेक पर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो युवक की मौत हो चुकी और उसका शव क्षत-विक्षत हालत में ट्रेक पर मिला। मृतक की पहचान नन्हें (२२)पुत्र हरिनिवास दांगी निवासी ग्राम संगेश्वर रन्नौद के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि युवक ने बीना पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दी है। नन्हें पर कुछ माह पूर्व कोलारस में रेलवे स्टेशन रोड निवासी एक नाबालिग ने छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था। इस मामले में युवक को कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई थी। इसके बाद नन्हें ४ माह से शिवपुरी में किराए का कमरा लेकर रह रहा था और एक दुकान पर मैकेनिक का काम करता था। अभी घटना के कारणों का खुलासा नही हो पाया है। टीआई अमित भदौरिया के मुताबिक जांच के बाद घटना की हकीकत सामने आ पाएगी।
Published on:
29 May 2023 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
