
पार्क प्रबंधन ने जारी की मगर व सांप पकडऩे वालों की सूची
पार्क प्रबंधन ने जारी की मगर व सांप पकडऩे वालों की सूची
शहर में निकल रहे जलजीव व सांपों के निकलने का क्रम जारी
9500 रुपए मासिक वेतन में डालते हैं अपनी जान जोखिम में
शिवपुरी। बारिश का मौसम शुरू होने के साथ ही मगरमच्छों एवं सांपों के निकलने का क्रम शुरू हो गया। चूंकि आमजन को यह पता नहीं होता है कि उक्त खतरनाक जीवों के निकलने पर किसे सूचना दें, इसलिए माधव नेशनल पार्क प्रबंधन ने मगर व सांप पकडऩे के एक्सपर्ट कर्मचारियों की सूची जारी की है। जिसमें सांप पकडऩे वाले दो ही एक्सपर्ट हैं, जबकि मगरमच्छ काबू करने वाले सात कर्मचारी हैं। सूची में कर्मचारी के नाम के आगे उसका मोबाइल नंबर भी दिया गया है, ताकि सूचना समय पर दी जा सके।
गौरतलब है कि शिवपुरी में मगरमच्छों की तादाद इतनी अधिक हो गई है कि मानसून के आने से पहले ही मगरमच्छ शहर में निकलने लगे थे। एक तरफ जहां मगरमच्छों के निकलने से लोग डरे हुए हैं, वहीं घरों के आसपास जहरीले सांप भी निकलने लगे हैं। चूंकि शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में तीनों सबसे अधिक जहरीले सांप कोबरा, रसैल बाइपर व करैत भी हैं, इसलिए शहरवासियों को इनसे भी खतरा बना हुआ है। यही वजह है माधव नेशनल पार्क के दक्षिण क्षेत्र के रेंजर ने शनिवार को रेसक्यू टीम के सदस्यों के नाम व मोबाइल नंबर वाली सूची जारी की है।
माधव नेशनल पार्क ने जारी की यह सूची
- जितेंद्र कुमार जाटव: वन्यप्राणी चिकित्सक 9424794814- मगर रेसक्यू दल प्रभारी
- प्रीतम सिंह गौर, वनपाल: 9424794819- मगर एक्सपर्ट
- प्रबलेंद्र प्रताप सिंह, वनरक्षक: 9826033228- मगर एक्सपर्ट
- कपिल शर्मा, वनरक्षक: 9425137698- मगर एक्सपर्ट
- शेरसिंह रंधावा, वनरक्षक: 9993448104- मगर एक्सपर्ट
- जनरैल सिंह, स्थाईकर्मी: 9752776793- मगर एक्सपर्ट
- नीरज बाथम, श्रमिक: 9752046677- मगर एक्सपर्ट
- नरेंद्र ओझा, श्रमिक: 9752147288- सांप रेसक्यू
- दाताराम आर्य, श्रमिक: 9301654669- सांप व मगर एक्सपर्ट
- हुकुमी रावत, स्थाईकर्मी: 9425639420- मोटर वोट
सांप पकडऩे वाले एक्सपर्ट की हो चुकी मौत
माधव नेशनल पार्क की रेसक्यू टीम में सांप पकडऩे में एक्सपर्ट नारायण की एक साल पहले नागिन के डसने से मृत्यु हो गई थी। नारायण को सांप पकडऩे का न केवल हुनर था, बल्कि वो सांप से बात भी करता था। रेसक्यू टीम में जो श्रमिक सांप पकडऩे जैसा व मगरमच्छ को काबू में करने वाला जोखिम भरा काम करते हैं, उन्हें मासिक वेतन महज 9500 रुपए मिलती है।
Published on:
01 Jul 2023 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
