
७ लाख रुपए लेकर थमा दिए ३५० ग्राम नकली सोने के मोती
७ लाख रुपए लेकर थमा दिए ३५० ग्राम नकली सोने के मोती
पीडि़त ने एसपी को दर्ज कराई शिकायत, ५ लोगों पर धोखाधड़ी का केस
शिवपुरी। जिले की सुभाषपुरा थाना पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर ५ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपियों ने पीडि़त को ४ सोने के मोती दिखाकर उसके बदले में ७ लाख रुपए लेकर ३५० ग्राम सोने के मोती नकली थमा दिए। बाद में जब युवक को पता चला तो उसने इन लोगों से अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन जब पैसे वापस नही मिले तो मामले की शिकायत एसपी को दर्ज कराई, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई।
पीडि़त योगेन्द्र शर्मा निवासी टीवी टावर के पास फिजिकल ने ७ फरवरी को एसपी राजेश सिंह चंदेल को शिकायत दर्ज कराई थी कि १७ जनवरी २०२३ को उसे सेवढ़ा थाना सुभाषपुरा निवासी सूरज पारदी का बेटा दुर्जन पारदी मिला। सूरज को मैं पहले से जानता था। इस पर से दुर्जन ने बताया कि उसके पिता अशोकनगर जेल में बंद है और उनको सामने वाले पक्ष से राजीनामा हो गया है, लेकिन राजीनामा के लिए १० लाख रुपए चाहिए। इस पैसे के लिए वह अपने सोने के जेवरात आपको गिरवी रखने के लिए दे सकता है। यह बोलकर दुर्जन ने ४ सोने के मोती बताए जो कि मैंने एक सुनार से दिखवाए तो वह असली थे। दुर्जन ने बताया कि उसके पास ऐसे ३५० मोती है और वह इन मोतियों को लेकर उसे ७ लाख रुपए दे दे। इस पर योगेन्द्र अपने साथियों के साथ मुढखेड़ा टोल प्लाजा के पास पहुंचा यहां पर योगेन्द्र अपने साथ मोतियों को चेक करने वाला तेजाब भी ले गया था। जब योगेन्द्र व दुर्जन टोल पर मिले तो दुर्जन ने उन ३५० ग्राम सोने के मोतियों में से एक मोती योगेन्द्र को दिया तो योगेन्द्र ने उस मोती को तेजाब में डालकर देखा तो वह असली निकला। इसके बाद योगेन्द्र ७ लाख रुपए देकर वह ३५० ग्राम सोने के मोती ले आया। बाद में जब मोती चेक करवाए तो सभी निकले। इसके बाद से वह दुर्जन व उसके अन्य ४ साथियों सोलन, सूरज, अजय व शिवराज से पैसे मांगता रहा, लेकिन इन लोगों ने पैसे वापस नही किए। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में सभी ५ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Published on:
11 Feb 2023 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
