
Shiva temple :मध्य प्रदेश के शिवपुरी में अनोखी चोरियों की वारदात सामने आ रही है। यहां के नरवर क्षेत्र में पिछले कई दिनों से प्राचीन मंदिरों में देवी-देवताओं की मूर्तियां चोरी हो रही है। इसी कड़ी में अब एक और प्राचीन मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। यहां नरवर क्षेत्र के हजीरा पर्वत पर स्थित एक 1000 साल पुराने शिव मंदिर में चोरी हो गई है।
मंदिर के पुजारी जब सुबह पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देख कि नंदी बाबा की मूर्ति चोरी हो गई है। इसके अलावा उन्हें मंदिर के गर्भगृह में रखी भगवान गणेश की मूर्ति खंडित मिली। मंदिर के पुजारी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मंदिर और उसके आस-पास का जगहों का मुआयना कर एक अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि, इस मंदिर का निर्माण 11वीं शताब्दी में हुआ था। यह मंदिर एक ही चट्टान पर बना हुआ है जिसकी नींव नहीं है।
स्थानियों का कहना है कि शिवपुरी के नरवर क्षेत्र में कुछ दिनों से क्षेत्र के लगभग सभी प्राचीन मंदिरों में चोरी कि वारदात हो रही। कुछ दिन पहले सिंध नदी के पुल पर स्थित मकरध्वज मंदिर के महंत की हत्या की गई और इसके बाद चोरों ने 14 महादेव शिव मंदिर पर चोरी की घटना हुई थी। लोगों ने बताया कि इन मामलों कि जांच आज तक चल रही है जिसमे अभी तक एक भी आरोपी पकड़ा नहीं गया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि वह जल्द से जल्द चोरों को पकड़ लेगी।
Updated on:
06 Oct 2024 02:58 pm
Published on:
06 Oct 2024 02:55 pm

बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
