19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में हुआ धमाका, 10 दिन में दूसरी मौत, रहस्य बरकरार

घर में हुआ धमाका, 10 दिन में दूसरी मौत, रहस्य बरकरारघर में नहीं था कनेक्शन, पुलिस ने थिंक गैस के एरिया मैनेजर पर दर्ज किया मामलाधमाके का राज उजागर न होने से कनेक्शन लेने वाले हजारों परिवार चिंतित

2 min read
Google source verification
घर में हुआ धमाका, 10 दिन में दूसरी मौत, रहस्य बरकरार

घर में हुआ धमाका, 10 दिन में दूसरी मौत, रहस्य बरकरार

घर में हुआ धमाका, 10 दिन में दूसरी मौत, रहस्य बरकरार
घर में नहीं था कनेक्शन, पुलिस ने थिंक गैस के एरिया मैनेजर पर दर्ज किया मामला
धमाके का राज उजागर न होने से कनेक्शन लेने वाले हजारों परिवार चिंतित
शिवपुरी। शिवपुरी शहर में फतेहपुर तिराहे के पास रहने वाले पंचायत सचिव राघवेंद्र लोधी के घर में हुए जोरदार धमाके के दसवें दिन दूसरी मौत हो गई। राघवेंद्र की मौत के दो दिन बाद शुक्रवार को उनकी पत्नी रानी लोधी ने भी दम तोड़ दिया। इन मौतों के पीछे कारण बने उस धमाके के असली कारण को अभी तक कोई नहीं ढूंढ पाया, जबकि बिना कनेक्शन लाइन के पुलिस ने थिंक गैस के एरिया मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इधर शहर के वो हजारों परिवार चिंतित हैं, जिनके घरों में थिंक गैस के कनेक्शन करवा लिए हैं।
गौरतलब है कि बीते 21 जून को पंचायत सचिव के घर में हुए धमाके के बाद भडक़ी आग में सचिव राघवेंद्र लोधी, पत्नी रानी लोधी, बेटी काव्यांजलि लोधी के अलावा उनके घर आया उज्जवल भार्गव, पड़ौसी जयप्रकाश धाकड़ व रीतेश कुशवाह, झुलस गए थे। इनमें से राघवेंद्र व रानी यानि दंपत्ति की मौत हो गई। घटना के बाद पांच दिन तक उस घर में कोई जांच टीम नहीं पहुंची तथा पांचवे दिन गेल इंडिया की टीम जांच करने आई थी। उसके बाद जब सातवें दिन राघवेंद्र की मौत हो गई, तब ग्वालियर से एफएसएल टीम शिवपुरी जांच करने आई। एफएसएल की जांच के बाद उसी दिन कोतवाली पुलिस ने थिंक गैस के एरिया मैनेजर के खिलाफ धारा 304ए का मामला दर्ज कर लिया।
प्रारंभिक जांच में धमाके की वजह गैस रिसाव बताया
गेल इंडिया एवं एफएसएल की टीमें जांच करने के बाद चली गईं, लेकिन उनकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आईं हैं। घटना के इतने दिनों बाद जांच करने आईं टीमों ने प्रारंभिक जांच में धमाके की वजह गैस रिसाव ही माना है, जिसके आधार पर थिंक गैस के एरिया मैनेजर पर मामला दर्ज कर लिया। जबकि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि घर के किचिन में जो एलपीजी का खाली सिलेंडर मिला है, उसकी गैस लीक होकर घर में नहीं फैली होगी।
थिंक गैस कंपनी का यह है तर्क
शिवपुरी में थिंक गैस पाइप लाइन का काम कर रही कंपनी की ओर से एक पत्र कलेक्टर को दिया गया है। जिसमें कंपनी ने कहा है कि थिंक गैस पाइप लाइन उस इलाके से लगभग 30 फीट दूर थी। घटना स्थल के आसपास के घरों में भी पीएनजी कनेक्शन नहीं है। इसके अलावा फ्रिज या एसी कंप्रेसर के कारण आग लगने या गैस सिलेंडर लीक होने से विस्फोट होने की संभावना की भी जांच होनी चाहिए।
डरे हुए हैं शहरवासी, कंपनी पर भी सवाल
शिवपुरी शहर में थिंक गैस के कनेक्शन अभी तक हजारों घरों में हो चुके हैं, तथा कुछ जगह सप्लाई भी शुरू हो गई है। चूकि अभी धमाके का कारण स्पष्ट नही हो पाया तथा थिंक गैस के एरिया मैनेजर पर मामला दर्ज कर लिया है, तो हजारों उपभोक्ता भी यही मानकर चल रहे है कि थिंक गैस में ही विस्फोट हुआ है, जिसके चलते कनेक्शनधारी भी डरे हुए हैं।
बोले एसपी: गैस रिसाव की शंका बताई
गेल इंडिया व एफएसएल की टीमों ने अपनी प्रारंभिक जांच में धमाके की वजह गैस रिसाव बताया है। थिंक गैस का कनेक्शन उस घर में नहीं हुआ है, लेकिन वहां गैस लाइन का काम चल रहा था। प्रारंभिक जांच में गैस रिसाव की आशंका व्यक्त की है, इसलिए मामला दर्ज किया।
रघुवंश सिंह भदौरिया, एसपी शिवपुरी