21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी करने घर में घुसे दो चोरो को ग्रामीणों ने पकड़ा, दो हुए फरार

चोरी करने घर में घुसे दो चोरो को ग्रामीणों ने पकड़ा, दो हुए फरारजूते-चप्पलें पहनाकर चोरो का निकाला जुलूस, वीडियो हुआ वायरलपुलिस ने चोरो के खिलाफ व चोर की तरफ से अज्ञात पर किया केस दर्ज

2 min read
Google source verification
चोरी करने घर में घुसे दो चोरो को ग्रामीणों ने पकड़ा, दो हुए फरार

चोरी करने घर में घुसे दो चोरो को ग्रामीणों ने पकड़ा, दो हुए फरार


चोरी करने घर में घुसे दो चोरो को ग्रामीणों ने पकड़ा, दो हुए फरार
जूते-चप्पलें पहनाकर चोरो का निकाला जुलूस, वीडियो हुआ वायरल
पुलिस ने चोरो के खिलाफ व चोर की तरफ से अज्ञात पर किया केस दर्ज
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के खनियांधाना अंतर्गत ग्राम मुहारीकलां में बीती रात दो चोर चोरी करने के लिए एक मकान में घुसे। उसी वक्त घर के लोगों की नींद खुल गई और उन्होने ग्रामीणों की मदद से दोनो चोरो को पकड़ लिया, जबकि दो चोर मौका देखकर फरार हो गए। ग्रामीणों ने पहले चोरो की मारपीट कर उनका जूते-चप्पल पहनाकर गांव में जूलुस निकालकर वीडियो वायरल किए, बाद में दोनो को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनो चोरो पर चोरी के प्रयास व चोर की शिकायत पर अज्ञात लोगों पर मारपीट का केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक मुहारीकलां निवासी किसान हरगोविंद के घर में दो चोर बीती रात चोरी करने के इरादे से घुसे, जबकि दो घर के बाहर नजर रखे हुए थे। चोरों के घर में घुसने की आहट सुनकर हरगोविंद व परिवार के अन्य सदस्यों जाग गए और उन्होने दो चोर राजेंद्र पुत्र रामसेवक लोधी निवासी रामपुरा अछरोनी एवं अजय पुत्र रामसिंह लोधी निवासी गरेठा को पकड़ लिया। जबकि घर के बाहर खड़े चोरो के दो साथी मौके से भाग गए। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग भी आ गए। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई, लेकिन जब कोई नही आया तो आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनो चोरो की जमकर खैर खबर ली और फिर उनके गले में जूतों-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में जूलुस निकाला। कुछ घंटो बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने दोनो चोरो को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने हरगोविंद की शिकायत पर चोरो के खिलाफ चोरी करने का प्रयास व चोर की शिकायत पर अज्ञात ग्रामीणों पर मारपीट का के केस दर्ज किया है।
यह बोले थाना प्रभारी
- चोरो को रात में ग्रामीणों ने पकडक़र जूतो-चप्पल पहनाकर जूलुस निकाला और वीडियो भी सोशल साइट पर शेयर कर दी। हमने दोनो तरफ से कायमी कर ली है। चोरो के शरीर पर भी चोटों के निशान है।
तिमेश छारी, थाना प्रभारी, खनियांधाना।