25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हत्या के प्रयास आरोपियों को पुलिस नही कर रही गिरफ्तार

हत्या के प्रयास आरोपियों को पुलिस नही कर रही गिरफ्तारतीन फौजी भाईयों ने एसपी कार्यालय में की शिकायत, लगाई परिवार की सुरक्षा की गुहार

2 min read
Google source verification
हत्या के प्रयास आरोपियों को पुलिस नही कर रही गिरफ्तार

हत्या के प्रयास आरोपियों को पुलिस नही कर रही गिरफ्तार

हत्या के प्रयास आरोपियों को पुलिस नही कर रही गिरफ्तार
तीन फौजी भाईयों ने एसपी कार्यालय में की शिकायत, लगाई परिवार की सुरक्षा की गुहार
शिवपुरी। जिले के बैराड़ स्थित ग्राम बमनपुरा में विगत दिनो हुई दो पक्षों के बीच विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष से एक सीआरपीएफ जवान सहित दो अन्य लोगों के साथ जमकर मारपीट कर उनको मरणासन्न कर दिया था। पुिलस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज तो कर दिया, लेकिन आरोपी अभी तक गिरफ्तार नही हुए है। इधर इसी परिवार के तीन फौजी भाईयों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए एसपी कार्यालय में शिकायत की है। साथ ही परिवार की सुरक्षा की भी गुहार लगाई है।
यह हुआ था मामला
बैराड़ के बमनपुरा गांव में खेत में मु_ी गाडऩे को लेकर दो पक्षों में कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था। घटना में दोनो पक्ष घायल हुए थे, लेकिन एक पक्ष से आइटीबीपी का जवान नरेंद्र धाकड़, उसके चाचा का लडक़ा सोनू व सोनू का पिता घायल हो गया था। इस मामले में आरोपी पक्ष के हीरालाल कुशवाह, खरक सिंह, लवकुश पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। परन्तु आज दिनांक तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसकी शिकायत शनिवार को आईटीबीपी में ही पदस्थ तीन सगे भाईयो ने एसपी कार्यालय में की है। तीनो भाईयो नरेन्द्र धाकड़, राजू धाकड़ व वीरू धाकड़ ने बताया कि वह देश सेवा के लिए बार्डर पर डटे है और गांव में उनके परिवार पर कुछ दबंग लोग हमला कर रहे है। अब हमारी भी छुट्टियां खत्म होने वाली है। अगर आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया तो वह कभी भी फिर हमारे परिवार पर हमला कर सकते है।
यह बोले जिम्मेंदार-
-आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे है। बड़ी बात यह है कि आरोपी मोबाइल का भी इस्तेमाल नही कर रहे है। इसलिए उनकी कोई सूचना नही मिल रही। फिर भी हम प्रयास कर रहे है। जल्द हम आरोपियों को पकड़ लेगें।
नवीन यादव, थाना प्रभारी, बैराड़।