24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

33 साल बाद आज माधव नेशनल पार्क में सुनाई देगी टाइगर की दहाड़

सीएम व केंद्रीय मंत्री सिंधिया सहित अन्य मंत्री रहेंगे मौजूद, तैयारियां पूरी दो बत्ती से शुरू होगा रोड शो, कोर्ट रोड से होकर पहुंचेंगे पोलोग्राउंड, ट्रेफिक रहेगा बंद  

3 min read
Google source verification
33 साल बाद आज माधव नेशनल पार्क में सुनाई देगी टाइगर की दहाड़

33 साल बाद आज माधव नेशनल पार्क में सुनाई देगी टाइगर की दहाड़

शिवपुरी। माधव नेशनल पार्क में 33 साल बाद 10 मार्च को फिर टाइगरों की दहाड़ सुनाई देगी। सतपुड़ा, पन्ना व बांधवगढ़ से लाए जा रहे एक नर व दो मादा टाइगरों को नेशनल पार्क में छोडऩे के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान के अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया सहित अन्य कई मत्रियों का जमाबड़ा रहेगा। इसके लिए माधव नेशनल पार्क प्रबंधन सहित जिला प्रशासन व पुलिस के अलावा स्थानीय नेताओं ने गुरुवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया। वहीं शहर के दो बत्ती तिराहे से सीएम का रोड शो शुरू होगा, जो कोर्ट रोड व अस्पताल चौराहे से होता हुआ सभा स्थल पर पहुंचेगा।


शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क स्थित बलारपुर जंगल में बनाए गए तीन बाड़ों में तीन टाइगरों को छोडऩे आ रहे मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री सडक़ मार्ग से न जाते हुए हेलीकॉप्टर से सीधे माधव नेशनल पार्क के बलारपुर जंगल पहुंंचेंगे। इसके अलावा शहर में सीएम का रोड-शो दो बत्ती तिराहे से रोड शो शुरू होगा, जो विष्णु मंदिर, पुराना बस स्टैंड, माधव चौक, कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा से नगरपालिका के सामने से होते हुए पोलोग्राउंड पर सीएम का काफिला पहुंचेगा। सीएम का हेलीकॉप्टर हवाई पट्टी पर उतरेगा तथा वहां से सडक़ मार्ग से मुक्तिधाम रोड, बाजाघर से होकर दो बत्ती पर स्थित माधवराव ङ्क्षसधिया पार्क पर जयंती समारोह में शामिल होकर रोड-शो शुरू होगा।

टैंकर से सडक़ की धुलाई
हवाई पट्टी से मुक्तिधाम जाने वाली रोड पर निर्माणाधीन स्टेडियम के सामने की सडक़ पर गुरुवार की दोपहर 12.30 बजे नगरपालिका के टैंकर से सडक़ को धोया जा रहा था, ताकि मिट्टी सडक़ पर नजर न आए।

बैनर-पोस्टरों से पटा शहर
सीएम के रोड शो को लेकर शहर को बैनर-पोस्टरों से पाट दिया गया। जिसमें पुरानी भाजपा की जगह नए (ङ्क्षसधिया के साथ भाजपा में आए) भाजपा नेताओं के बैनर ही नजर आ रहे हैं। बीच में कहीं-कहीं शिवपुरी विधायक व केबिनेट मंत्री के भी बैनर लगे हैं।

पोलोग्राउंड पर लगा भव्य मंच
कलेक्ट्रेट व नगरपालिका के सामने स्थित पोलोग्राउंड में सीएम की सभा के लिए भव्य मंच बनकर तैयार हो रहा है। यहां पर भीड़ बढ़ाए जाने के लिए हितग्राहियों को लाने का टारगेट विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं।

आज अघोषित बंद रहेगा बाजार
जिस मार्ग से होकर सीएम का रोड शो निकलेगा, उन मार्गों पर किसी प्रकार के वाहनों को चलने की अनुमति नहीं होगी। यह रूट आईटीआई तिराहा, करबला, पॉलिटेक्निक कॉलेज, फिजिकल रोड, विष्णु मंदिर, गुरुद्वारा, कस्टम गेट, अग्रसेन चौक, रोटरी चौराहा, एमएम चौराहा एवं पोहरी चौराहा आदि जगह से बंद किया जाएगा। इन स्थानों से आम जनता को इस रोड पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। झांसी की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को सुरवाया फोरलेन पर ही रोक दिया जाएगा। शहर में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को 18वीं बटालियन, ककरवाया तिराहा, पिपरसामा चौराहा, गुना बायपास एवं करबला से बंद कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था 10 मार्च को सुबह से लागू कर दी जाएगी। इस तरह शहर का बाजार शुक्रवार को अघोषित बंद रहेगा।

यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था
शहर में पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार रहेगी। बस पार्किंग व्यवस्था गांधी पार्क में रहेगी, ट्रैक्टर पार्किंग व्यवस्था बीटीपी स्कूल ग्राउंड में रहेगी, कार पार्किंग व्यवस्था पुलिस परेड ग्राउंड एवं अनाज मंडी कस्टम गेट पर रहेगी। वीआईपी पार्किंग व्यवस्था नगर पालिका, मंगलम एवं कलेक्ट्रेट रोड पर रहेगी। गुना बायपास से झांसी तिराहा, गुरुद्वारा, राजेश्वरी रोड से पोलोग्राउंड तक कार्यक्रम में फोर व्हीलर से आने वाले लोगों के लिए ये रोड चालू रहेगी।

एक साल से चल रही टाइगर लाने की कवायद
शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में टाइगर लाए जाने की कवायद पिछले एक साल से चल रही है। जिसके लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया, क्षेत्रीय सांसद डॉ. केपी यादव के अलावा ङ्क्षसधिया के पुत्र महाआर्यमन ङ्क्षसधिया भी इस दौरान माधव नेशनल पार्क के कई चक्कर लगा चुके हैं। बीते 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान शिवपुरी दौरे पर आए थे तो सेङ्क्षलग क्लब पर माधव नेशनल पार्क प्रबंधन ने 15 जनवरी को टाइगर लाए जाने की तारीख तय की थी। उसके बाद 4 मार्च को तथा उसके बाद 10 मार्च की तारीख तय की गई।