19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धमाके में घर के दरवाजे-खिडक़ी उखड़े, दीवारें फटीं

धमाके में घर के दरवाजे-खिडक़ी उखड़े, दीवारें फटींघटना के 24 घंटे बाद भी विस्फोट के कारण से अनजान जिम्मेदार, नहीं पहुंची जांच टीमदहशतजदा स्थानीय लोग, कभी भी मलबे में तब्दील हो सकता है मकान

2 min read
Google source verification
,

धमाके में घर के दरवाजे-खिडक़ी उखड़े, दीवारें फटीं,धमाके में घर के दरवाजे-खिडक़ी उखड़े, दीवारें फटीं

धमाके में घर के दरवाजे-खिडक़ी उखड़े, दीवारें फटीं
घटना के 24 घंटे बाद भी विस्फोट के कारण से अनजान जिम्मेदार, नहीं पहुंची जांच टीम
दहशतजदा स्थानीय लोग, कभी भी मलबे में तब्दील हो सकता है मकान
शिवपुरी। शिवपुरी शहर के फतेहपुर तिराहे पर नई टॉकीज के पास पंचायत सचिव राधवेंद्र लोधी के मकान में बुधवार की शाम साढ़े 7 बजे इतना जबर्दस्त धमाका हुआ कि 2 क्विंटल बजनी लोहे का जाल 25 फीट दूर जा गिरा। घर के दरवाजे-खिडक़ी व चौखट उखड़ गईं तथा दीवारें फट गईं। महत्वपूर्ण बात यह है कि घटना के 24 घंटे बाद भी जिम्मेदार अधिकारी धमाके का कारण नहीं बता सके, तथा अभी तक कोई जांच टीम उस घर में नहीं पहुंची।
पत्रिका लाइव रिपोर्ट
गुरुवार की सुबह जब पत्रिका टीम राघवेंद्र लोधी के मकान पर पहुंची तो उसमें ताला लगा हुआ था। कुछ देर बाद ताला खुलवाकर जब उसके अंदर का मंजर देखा तो यह डर सताने लगा कि कहीं यह पूरा मकान ही ध्वस्त होकर मलबे के ढेर में तब्दील न हो जाए। क्योंकि घर की दीवारें फट चुकी थीं तथा उसकी खिड़कियां उखडक़र इधर-उधर लटकी हुई थीं, दरवाजे भी चौखट सहित उखडक़र बाहर आ गए थे। घर का कोई कमरा व हिस्सा ऐसा नहीं था, जहां आग ने अपनी तीव्रता का असर न दिखाया हो। बीच में लगा लोहे का जाल (वजन 2 क्विंटल से अधिक) लगभग 25 फीट दूर हवा में उछलकर छत की रैलिंग पर लटका हुआ था।
विस्फोट के यह कारण हुए खारिज
- किचिन में रखा गैस सिलेंडर पूरी तरह से सुरक्षित एवं खाली रखा था।
- जिस कमरे में एसी लगा था, वो भी आगजनी से ही जला था, न कि उसका कंंप्रेशर फटा था।
- उक्त घर में थिंक गैस का कनेक्शन ही नहीं हुआ था।
धमाके की यह हो सकती है वजह
जिस घर में धमाका हुआ, वो पिछले 10 दिन से बंद था तथा उसके किचिन में रखा नया गैस सिलेंडर पूरी तरह से खाली था। घर पूरी तरह से बंद था, इसलिए यह आशंका है कि सिलेंडर की गैस घर में फैल गई, क्योंकि हादसे में झुलसे उज्जवल भार्गव का भी कहना है कि जब मैं मिलने उस घर में गया तो फर्श कुछ गीला सा था। एलपीजी गैस हवा में कम तैरती है तथा आसपास लिक्विड रूप में भी फैलती है। इतने दिनों से बंद घर में जब यह लोग आए और किसी ने बिजली का स्विच ऑन किया या फिर माचिस जलाई, तो घर में भरी गैस में जबर्दस्त विस्फोट हो गया।
नाली में आग की वजह
विस्फोट से पहले घर के बाहर नाली में आग नजर आई थी। जिसके पीछे यह वजह हो सकती है कि घर में फैली गैस किसी पाइप लाइन के जरिए लिक्विड रूप में नाली से बाहर तक आने के बाद आग पकड़ गई हो। इस हादसे में सभी छह लोगों का ग्वालियर में उपचार चल रहा है।
बोले एसपी: अभी तक कारण स्पष्ट नहीं
घर में जो धमाका हुआ, उसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। हम अपनी एक्सपर्ट टीम से इसकी जांच करवा रहे हैं, उसके बाद ही इस हादसे का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
रघुवंश सिंह भदौरिया, एसपी शिवपुरी
बोले एसपी: सिलेंडर की गैस लीक हो सकता है कारण
अभी उसकी जांच चल रही है, लेकिन गैस सिलेंडर के लीक होने से फैली गैस में आग लगने से विस्फोट होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि उसमें धमाका बहुत जोरदार हुआ है।
रविंद्र कुमार चौधरी, कलेक्टर शिवपुरी