
वन भूमि पर कब्जे को लेकर ग्रामीण की गोली मारकर हत्या
शिवपुरी/नरवरा. शिवपुरी जिले के नरवर थाना अंतर्गत अमोलपठा के पास ग्राम शेरगढ़ में बुधवार को कुछ लोगों ने वन भूमि पर कब्जे को लेकर एक प्रौढ़ की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने थाने व वन चौकी के सामने जाम लगाया। पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम शेरगढ़ निवासी लाल ङ्क्षसह बघेल(55) का गांव के ही गुर्जर परिवार के लोगों से वन भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। कुछ दिन पूर्व लालङ्क्षसह के कब्जे वाली वन भूमि पर भी गुर्जरों ने कब्जा कर लिया था और एक माह पूर्व लालङ्क्षसह का ट्रैक्टर फोरेस्ट वालों से पकड़वा दिया था। इसी के चलते लाल ङ्क्षसह भी गुर्जरों की कई जगह शिकायत कर रहा था।
कट्टे से मारी गोली
बुधवार की सुबह 7.30 बजे गुर्जर परिवार के लोग एक राय होकर लालङ्क्षसह के घर पहुंचे और गाली-गलौंच करने के बाद कट्टे से गोली मार दी। गोली लगने से घायल लालसिंह को परिजन नरवर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने लालङ्क्षसह को ग्वालियर रैफर कर दिया। ग्वालियर पहुंचकर दोपहर 12 बजे लाल ङ्क्षसह की मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को लेकर नरवर आए और थाने सहित फोरेस्ट चौकी के सामने जाम लगा दिया।
आर्थिक सहायता व बंदूक का लाइसेंस मांगा
जाम के दौरान मृतक केपरिजनों ने आर्थिक सहायता, बंदूक के लाइसेंस सहित सुरक्षा मुहैया और एफआईआर में एक नाम और जोड़े जाने की मांग की। मामले की सूचना पर से टीआई आलोक ङ्क्षसह भदौरिया, करैरा एसडीओपी संजय चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे लेकिन परिजन एसपी को बुलाने की मांग पर अड़ गए। बाद में मौके पर एसपी राजेश ङ्क्षसह चंदेल पहुंचे और बंदूक के लाइसेंस, गांव में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात व एफआईआर मे नाथू गुर्जर का नाम जोडऩे का आश्वासन मिलने के बाद जाम खुला।
इन 13 लोगों पर हुआ हत्या का केस दर्ज
पुलिस ने पीडि़त परिजनों की शिकायत पर जीतू गुर्जर, जण्डेल, अहबरन गुर्जर, सुरेन्द्र गुर्जर, रामनाथ गुर्जर, पर्वतङ्क्षसह, हरभजन ङ्क्षसह, नंदू गुर्जर, दीवान ङ्क्षसह, रामलखन गुर्जर, शिवचरण ङ्क्षसह, छोटू उर्फ केशव गुर्जर व हीरालाल गुर्जर पर हत्या व बलवा का केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।
Published on:
22 Sept 2022 12:06 am
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
