
कलेक्टर का फोटो लगाकर बनाया वाट्सअप ग्रुप, मांगे 50 हजार
शिवपुरी. सोशल मीडिया में कब किसके साथ कैसी ठगी हो जाए, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मंगलवार को किसी ने शिवपुरी कलेक्टर का फोटो लगाकर वाट््सअप ग्रुप बना लिया। इतना ही नहीं उस वाट््सअप नंबर से कुछ लोगों को 50 हजार रुपए भेजे जाने का संदेश भी इंग्लिश में जारी कर दिया। जब यह बात कलेक्टर को पता चली तो उन्होंने न केवल पुलिस को जांच के लिए पत्र भेज दिया, बल्कि जिलाधीश के फेसबुक पेज पर यह संदेश भी प्रसारित कर दिया कि किसी ने मेरे फोटो वाला वाट््सअप ग्रुप बनाकर पैसों की मांग की जा रही है, इसे सच न माने।
मंगलवार को कलेक्टर का फोटो लगाकर मोबाइल नंबर 7908652677 के वाट््सअप से उद्योग विभाग के एक अधिकारी को मैसेज भेजा गया। यह मैसेज इंग्लिश में लिखा गया, जिसमें उसने कलेक्टर बनकर 50 हजार रुपए की मांग की। चूंकि इस अधिकारी के पास कलेक्टर का नंबर सेव है तथा उसे यह भी पता है कि जिलाधीश कौन से नंबर पर वाट््सअप चलाते हैं, तो उसने बिना देर किए कलेक्टर से संपर्क किया और मैसेज बताया,। कलेक्टर ने जब अपना फोटो व उस मैसेज को देखा, तो वे हतप्रभ रह गए कि सोशल मीडिया के माध्यम से किस तरह लोग ठगी करने पर उतारू हो गए हैं।
एफबी पेज से भेजा संदेश
चूंकि कलेक्टर के फोटो वाले वाट््सअप नंबर से एक अधिकारी को भेजा गया मैसेज तो कलेक्टर को पता चल गया, लेकिन इसी तरह वो शख्स कुछ अन्य लोगों को इस तरह का मैसेज करके छलावा कर सकता है। इसलिए कलेक्टर ने जिला जनसंपर्क विभाग के माध्यम से एवं जिलाधीश के एफबी पेज पर यह संदेश प्रसारित करवाया कि उक्त नंबर वाले वाट््सअप के मैसेज को गंभीरता से न लें, जिसमें कलेक्टर का फोटो लगा हुआ है।
हद हो गई ठगी की
लोग किस तरह से ठगी करने पर आमादा हो गए, यह आज तब समझ आया, जब मेरे ही फोटो को लगाकर वाट््सअप गु्रप बनाकर संदेश भेजा गया। मामले की शिकायत कर दी है तथा पुलिस जांच कर रही है।
अक्षय कुमार ङ्क्षसह, कलेक्टर शिवपुरी
Published on:
03 Jan 2023 11:39 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
