scriptकंट्रोल से मुफ्त में लेकर बाजार में बेच रहे आपदा राहत का गेहूं, चावल | Wheat of disaster relief is selling in the market | Patrika News
शिवपुरी

कंट्रोल से मुफ्त में लेकर बाजार में बेच रहे आपदा राहत का गेहूं, चावल

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच कोई गरीब अथवा जरूरतमंद भूखा न रहे, इसी मंशा के चलते शासन द्वारा करोड़ों रुपए का हजारों क्विंटल खाद्यान मुफ्त में लोगों को बांटने की व्यवस्था की गई। इस खाद्यान को हासिल करने के लिए गरीब हो या फिर मध्यम वर्ग के लोग, सभी एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं, ताकि मुफ्त के राशन को बाजार में बेचा जा सके।

शिवपुरीApr 29, 2020 / 04:52 pm

Rakesh shukla

कंट्रोल से मुफ्त में लेकर बाजार में बेच रहे आपदा राहत का गेहूं, चावल

कंट्रोल से मुफ्त में लेकर बाजार में बेच रहे आपदा राहत का गेहूं, चावल

शिवपुरी। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच कोई गरीब अथवा जरूरतमंद भूखा न रहे, इसी मंशा के चलते शासन द्वारा करोड़ों रुपए का हजारों क्विंटल खाद्यान मुफ्त में लोगों को बांटने की व्यवस्था की गई। इस खाद्यान को हासिल करने के लिए गरीब हो या फिर मध्यम वर्ग के लोग, सभी एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं, ताकि मुफ्त के राशन को बाजार में बेचा जा सके। शहरवासियों ने इतने दिन तक जद्दोजहद करके जो राशन घरों में इक_ा किया था, लॉक डाउन में राहत के बाद बाजार खुलते ही उस खाद्यान की कालाबाजारी की जा रही है। पत्रिका की टीम ने सूचना की पुष्टि के लिए शहर भर के कई अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर हालातों का जायजा लिया तो जो हकीकत उजागर हुई वह बेहद चौकाने वाली थी। दुकानदार जानकर सस्ते दामों में आपदा राहत का खाद्यान खरीद रहे हैं। खाद्यान बेचने वाले लोगों का कहना है कि सामान बहुत अधिक मिल गया है, इतने खाद्यान का क्या करेंगे? इसलिए बेच रहे हैं।
कहां क्या मिले हालात
स्थान-कमलागंज
हालात-पत्रिका की टीम जब सूचना की पुष्टि के लिए कमलागंज स्थित एक गल्ला व्यापारी की दुकान पर पहुंची तो वहां पर तीन लडक़े एक बाइक पर चावल लेकर आए तथा उक्त चावल को 17 रूपए किलो में बेच दिया। जब पत्रिका प्रतिनिधि ने दुकानदार को बताया कि हमारे पास 50 किलो कंट्रोल का चावल है तो वह खरीदने को तैयार हो गया। दुकानदार का कहना था कि चावल 17 रूपए के भाव खरीद लेंगे, दुकानदार से मोल भाव किया तो दुकानदार का कहना था कि पूरे बाजार में 17 रूपए का भाव ही चल रहा है।
स्थान-कृषि उपज मंडी
हालात-कृषि उपज मंडी के बाहर फट्टा लगाकर सामान खरीदने वाले एक व्यक्ति से जब पत्रिका ने कहा कि कंट्रोल का 50 किलो गेहूं है। दुकानदार ने लेने के लिए सहमति जता दी और 1500 रूपए क्विंटल का भाव बताया। जब दुकानदार से मोल भाव किया गया तो उसने बताया कि गेहूं का भाव 300 रूपए प्रति क्विंटल कम हो गया है। आप चाहो तो पेपर और मोबाइल में देख लो नया गेहूं ही 1600 के भाव बिक रहा है। उसके अनुसार 1 रूपए किलो तो उसे भी चाहिए।
स्थान-नबाब साहब रोड
हालात-नबाब साहब रोड पर गल्ले का कारोबार करने वाले एक व्यवसायी के यहां जाकर जब कंट्रोल का चावल बेचने के संबंध में बात की तो उन्होंने भी 15 के भाव में चावल खरीदने के लिए हां कर दी। जब व्यवसायी को बताया कि लोग तो 16-17 में बेच रहे हैं तो उनका कहना था कि आप तो ले आना। जब मन करे तब ले आना, घर और दुकान एक ही है।

ये बोले जिम्मेदार
आपदा राहत का खाद्यान जरूरतमंद लोगों को पेट भरने के लिए उपलब्ध कराया गया है, अगर इस खाद्यान को बाजार में खरीदा या बेचा जा रहा है तो यह कानूनन अपराध है। जो भी व्यक्ति इस खाद्यान को खरीद रहा है या खरीदेगा उसके खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मैं एसडीएम सहित फूड ऑफीसर व सीएमओ को निर्देश दिए देता हूं कि वह इस बात की जांच करें और मामले में उचित वैधानिक कार्रवाई करें।
एचपी वर्मा, नोडल, आपदा राहत

Hindi News / Shivpuri / कंट्रोल से मुफ्त में लेकर बाजार में बेच रहे आपदा राहत का गेहूं, चावल

ट्रेंडिंग वीडियो