
Kota Barrage
मड़ीखेड़ा डैम के दो गेट ७ घंटे ४५ मिनिट खोले
पानी का फ्लो तेज आने पर फुल लेबल से पहले ही खोले गेट
समय के साथ ही पानी छोडऩे की मात्रा भी होती गई कम
शिवपुरी। शिवपुरी जिले की नरवर तहसील में सिंध नदी पर बने मड़ीखेड़ा डैम के इस साल पहली बार गेट मंगलवार की सुबह खोले गए। नदी में आने वाले पानी के फ्लो को देखते हुए छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा को समय के साथ कम करते गए। डैम के दो गेट से ७ घंटे ४५ मिनिट तक पानी छोड़ा गया। गेट खुलने की सूचना मिलते ही लोग उस नजारे को देखने डैम पर पहुंचे, लेकिन जो देर से पहुंचे, उन्हें गेट बंद ही मिले।
सिंध नदी के केचमेंट एरिया सहित शिवपुरी में सोमवार की रात को हैवी रेन (भारी बारिश) की चेतावनी मौसम विभाग ने दी थी। इस चेतावनी के चलते मड़ीखेड़ा डैम प्रबंधन पूरी तरह से अलर्ट था। चूंकि शिवपुरी में भारी बारिश नहीं हुई, लेकिन सिंध के केचमेंट में हुई वर्षा के चलते नदी में पानी का फ्लो आधी रात के बाद बढ़ गया था। डैम में आने वाले पानी के फ्लो को देखते हुए जब डैम का लेबल ३४०.२५ मीटर से ऊपर गया तो किसी भी अनहोनी की आशंका को देखते हुए सुबह ८ बजे डैम प्रबंधन ने सायरन बजाया, ताकि नदी के आसपास कोई भी व्यक्ति न रह जाए। तत्पश्चात दो बार सायरन बजाने के बाद मंगलवार की सुबह ८.१५ बजे डैम के गेट क्रमांक ५ व ६ को खोल दिया गया। इस दौरान डैम प्रबंधन नदी में आने वाले फ्लो के साथ-साथ डैम का लेबल भी देख रहा था। शाम ४ बजे जब जब नदी के रास्ते डैम में आने वाले पानी की रफ्तार बिल्कुल ही कम हो गई तो फिर गेट पूरी तरह से बंद कर दिए।
ऐसे कम किया गया रिलीज करने वाला पानी
सुबह ८.१५ बजे दो गेट खोलकर २०० क्यूमैक्स (घनमीटर प्रति सैकेंड) पानी छोडऩा शुरू किया गया। जब नदी में पानी आने की रफ्तार कम हुई तो दोपहर १२.१५ बजे गेटों को थोड़ा बंद करके ५० क्यूमैक्स पानी रिलीज किया जाने लगा और फिर अपरान्ह ३.१५ बजे मात्र २४ क्यूमैक्स पानी रिलीज किया गया। जब नदी में पानी आना बंद हो गया तो फिर शाम ४ बजे गेट बंद कर दिए।
बोले डेम प्रभारी: बारिश का अभी कोई पूर्वानुमान नहीं
बीती रात हैवी रेन की फॉरकास्ट थी, इसलिए हम डेम के लेबल पर नजर रखे थे। सुबह जब डैम में आनेवालेपानी का फ्लो बढ़ा तो सुबह सवा ८ बजे दो गेट खोलकर पानी रिलीज किया तथा शाम ४ बजे गेट बंद कर दिए। अभी मौसम विभाग द्वारा बारिश कोई पूर्वानुमान नहीं दिया।
मनोहर बोराते, मड़ीखेड़ा डैम प्रभारी शिवपुरी
Published on:
27 Jul 2022 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
