
हरियाणा के पहलवान ने दंगल में जीता एक लाख का पुरस्कार
शिवपुरी/पिछोर. पिछोर अनुविभाग से 15 किमी दूर क्षेत्रीय विधायक केपी ङ्क्षसह के गृहग्राम करारखेड़ा के कमलेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित ठाकुर धीरज ङ्क्षसह स्टेडियम में भाजपा नेता प्रीतम ङ्क्षसह लोधी के संयोजन में राष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय विराट दंगल प्रतियोगिता में 100 से अधिक पहलवानों ने दांव दिखाए। दंगल में हरियाणा के लक्ष्मण सिंह ने राजस्थान के हरेन्द्र को हराकर प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपए जीता।
सोमवार को शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित हुए दंगल में कई नामी पहलवानों ने अपने दांवपेच दिखाए। दंगल का शुभारंभ प्रीतम लोधी ने हनुमानजी के चित्र के समक्ष पूजा अर्चन कर किया। दंगल में दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, पंजाब आदि राज्यों के पहलवानों के साथ-साथ मध्यप्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी जैसे कई स्थानों के आए पहलवानों ने कुश्ती लड़ी। वहीं स्थानीय बाल पहलवानों ने भी अपने बराबरी के पहलवानों से दो-दो हाथ आजमाए तथा नगद पुरस्कार प्राप्त किया।
हरियाणा के लक्ष्मण ङ्क्षसह का मुकाबला राजस्थान के हरेंद्र से हुआ, जिसमें लक्ष्मण ने अपने प्रतिद्वंद्वी को चित्त करते हुए एक लाख रुपए का पुरुस्कार जीता। मथुरा के देवा पहलवान ने हरियाणा के संजय ङ्क्षसह को हराकर द्वितीय पुरस्कार के रूप में 51 हजार रुपए की राशि प्राप्त की, जबकि तृतीय पुरस्कार 31 हजार रुपए मेरठ के साकिर नूर ने पलवल के सोनू ङ्क्षसह को हराकर जीता। कुश्ती में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी पहलवानों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। प्रतियोगिता में रैफरी गगनदीप हुडल रहे।
Published on:
23 May 2023 11:40 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
