28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्योपुर के गसबानी थाने में पोहरी की पूर्व जनपद अध्यक्ष रामकली व भाजपा नेता सहित ९ पर केस

श्योपुर के गसबानी थाने में पोहरी की पूर्व जनपद अध्यक्ष रामकली व भाजपा नेता सहित ९ पर केसहवाई फायरिंग के साथ की युवक से मारपीट, ६ आरोपी दबोचे, रामकली फरार

2 min read
Google source verification
श्योपुर के गसबानी थाने में पोहरी की पूर्व जनपद अध्यक्ष रामकली व भाजपा नेता सहित ९ पर केस

श्योपुर के गसबानी थाने में पोहरी की पूर्व जनपद अध्यक्ष रामकली व भाजपा नेता सहित ९ पर केस


श्योपुर के गसबानी थाने में पोहरी की पूर्व जनपद अध्यक्ष रामकली व भाजपा नेता सहित ९ पर केस
हवाई फायरिंग के साथ की युवक से मारपीट, ६ आरोपी दबोचे, रामकली फरार
शिवपुरी। श्योपुर जिले के गसबानी थाना अंतर्गत ग्राम फरारा गांव में रविवार शाम पोहरी जनपद पंचायत की पूर्व अध्यक्ष रामकली चौधरी ने अपने ८ अन्य साथियों के साथ मिलकर एक मछली ठेकेदार के साथ जमकर मारपीट करते हुए लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग कर दशहत फैलाई। घटना में युवक की हालत मरणासन्न है। गसबानी पुलिस ने इस मामले में पूर्व जनपद अध्यक्ष सहित ९ लोगों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर ६ आरोपियों को दबोच लिया है, जबकि रामकली व अन्य आरोपी अभी फरार है। घटना के पीछे मछली पालन के ठेके को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम फरारा निवासी मातादीन जाटव का अपर ककैटों में मछली पालन का ठेका है, लेकिन पोहरी की पूर्व जनपद अध्यक्ष रामकली चौधरी यहां पर अवैध रूप से मछली पकडऩे का काम करवा रही थी। इसी बात को लेकर कई दिनो से मातादीन का विवाद रामकली से चल रहा था। चूंकि रामकली चौधरी पोहरी की जनपद अध्यक्ष रह चुकी है और वर्तमान में भाजपा नेता है। इसी विवाद के चलते अपने राजनैतिक रसूख के फेर में रामकली चौधरी रविवार की शाम करीब ३ बजे अपने कुछ लोगों के साथ लाइसेंसी बंदूक लेकर फरारा गांव पहुंची और उन्होने मातादीन को पकडक़र उसके साथ जमकर मारपीट करते हुए डेम पर मछली न पकडऩे की धमकी दी। इस दौरान रामकली चौधरी व उनके लोगों ने १२ बोर की लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर भी किए। बाद में मामले की सूचना पर से मौके पर पहुुंची पुलिस ने रामकली चौधरी सहित ९ लोगों गोपाल प्रजापति, बल्लभ धाकड़, जितेन्द्र पाल, बलराम प्रजापति, सूरज जाटव आशु जादौन सहित अन्य पर धारा 327,323, 294, 506, 147, 148, 149, 308 भादवि सहित हरिजन एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। पुलिस ने ६ आरोपियों को दबोच लिया है, जबकि मुख्य आरोपी रामकली चौधरी व ३ अन्य फरार है।
यह बोले एसपी
- शिवपुरी से रामकली चौधरी अपने कुछ लोगों के साथ गसबानी के फरारा गांव में बंदूक से लैस होकर मारपीट करने आई थी। हमने सभी पर केस दर्ज कर ६ को पकड़ लिया। रामकली व शेष आरोपियों की तलाश जारी है। उनको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
आलोक सिंह, एसपी, श्योपुर।