
मौसम विभाग का ताजा अपडेट, 26 अगस्त से 31 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी
IMD Weather Update: मौसम विभाग के ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत के विभिन्न क्षेत्रों में मानसून की स्थिति का गहन विश्लेषण प्रस्तुत करती है। 26 अगस्त, 2023 तक मानसून ट्रफ का पूर्वी छोर बंगाल की खाड़ी में दक्षिण- पूर्व की ओर फैलने से पहले गोरखपुर, पटना, बांकुरा और दीघा जैसे शहरों से होकर गुजरता है। मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी तक चलता है।
उत्तरी बांग्लादेश और पड़ोसी स्थानों पर ऊपर एक संबद्ध ट्रफ के साथ एक चक्रवाती परिसंचरण का मौसम पैटर्न है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम पर, दूसरा चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी बांग्लादेश से अधिक ऊंचाई तक फैला हुआ है। इसके अलावा, एक पश्चिमी विक्षोभ को अक्षांश के उत्तर में मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें: बवंडर लेकर आएगा मानसून, 60 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का लेटेस्ट अपडेट
इन जिलों में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को प्रदेश में 27 अगस्त को एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर और बस्ती में बारिश के आसार हैं।
इसके साथ ही सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर के साथ साथ उसके आसपास इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात होने की संभावना अधिक है। वहीं, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइचऔर लखीमपुर खीरी जिले में भी बिजली गिरने के आसार हैं।
Updated on:
26 Aug 2023 09:12 pm
Published on:
26 Aug 2023 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allश्रावस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
