
Shravasti news
श्रावस्ती. मल्हीपुर थाना क्षेत्र के जमुनहा बाजार में रिश्तेदारी में एक वैवाहिक समारोह में आई बालिका एक दिन पूर्व गायब हो गई थी। पुलिस की खोजबीन करने पर मंगलवार को बालिका की लाश पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमुनहा के बाउंड्रीवाल के पीछे मिली है। पुलिस ने कुछ लोगों को संदिग्ध मानकर पूछताछ शुरू किया तो पता चला कि एक 15 वर्षीय किशोर ने ही बालिका की हत्या की है। वो भी एक जोड़ी चांदी की पायल के लालच में। आरोपी किशोर ने अपना जुर्म भी कबूल किया है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
दरअसल मल्हीपुर थाना क्षेत्र के जमुनहा बाजार निवासी इकबाल उर्फ भूरे पुत्र नजीर की पुत्री का निकाह सोमवार को था। जिसमें शामिल होने के लिए सोनवा थाना क्षेत्र निवासी उसका साढ़ू महफूजुर्रहमान अपने परिजनो व पांच वर्षीय बच्ची सबा के संग आया था। जहां सोमवार शाम को सबा अचानक खेलते समय गायब हो गई थी। जिसपर परिजनो ने सोमवार की पूरी रात व मंगलवार को आसपास व परिचतो में काफी खोजबीन की। लेकिन जानकारी न मिलने पर पुलिस को लिखित में सूचना दी। जिसपर पुलिस ने कुछ संदिग्धो को पकड़कर पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ करने पर जमुनहा बाजार निवासी मनोज सोनी (16) पुत्र रामचन्दर ने बालिका की हत्या की बात कबूल की। पुलिस के पूछताछ में उसने बताया कि बालिका चांदी की पायल पहने हुए थी। उसी के लालच में बालिका को बहला फुसलाकर वह पूर्व माध्यमिक विद्यालय (इसी परिसर मे जमुनहा पुलिस चौकी भी बनी हुई है।) के पूरब दिशा में बनी बाउंड्री वाल के करीब ले जाकर हत्या करके पायल निकाल ली। जिसपर पुलिस ने शव को बरामद कर पंचनामा भराकर करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे ने भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।
इस संबंध में मल्हीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया की बालिका सोमवार को लापता हो गई थी। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा थाने पर दर्ज कराई गई थी। एक सदिंग्ध से पूंछतांछ में उसने हत्या की बात कबूली है और उसी की निशान देही पर शव को बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Published on:
16 Jun 2020 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allश्रावस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
