
छत्तीसगढ़ के रास्ते मानसून की होगी एंट्री, इन जिलों में जमकर बारिश होगी।
IMD Weather Forecast: देश के तमाम राज्यों में आज बारिश का सिलसिला जारी रहा। मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 13 सितंबर को ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में भारी बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग की मानें तो इन राज्यों में अगले तीन से चार दिनों तक सुदूर इलाकों में भारी बारिश देखने को मिलेगी।
राजधानी दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं लखनऊ की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, लखनऊ में आज गरज के साथ बारिश हो सकती हैं। गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है और यहां हल्के बादल छाए रहेंगे।
लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दिए गए ताजा अपडेट के मुताबिक अब मॉनसून के अलविदा की घड़ी करीब आ रही है. इस सप्ताह मॉनसून अलविदा कह सकता है। इसके बाद गुलाबी सर्दी दस्तक देगी। जिससे लोगों को सर्दी का हल्का एहसास होने लग जाएगा। आज यानी बुधवार को लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. हालांकि, बीच-बीच में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. कहीं-कहीं पर हल्की बूंदा-बांदी भी होने का पूर्वानुमान है
इन जिलों बारिश होने की संभावना
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, हरदोई, कन्नौज, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़ में एक या दो स्थानों पर आज बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, संत रविदासनगर नगर, वाराणसी, चंदौली में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।
Updated on:
14 Sept 2023 03:41 pm
Published on:
14 Sept 2023 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allश्रावस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
