Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रावस्ती में पकड़ा गया ‘नूरी बाबा’, उजागर हुआ पाकिस्तानी प्रेम, नए खुलासे से हड़कंप

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में नूरी बाबा नाम के एक कबाड़ी के काले कारनामों का बड़ा खुलासा हुआ है। नूरी बाबा, जिसका असली नाम मुबारक अली है, नकली नोटों के व्यापार में लिप्त पाया गया। उसके विदेशी कनेक्शन के साथ ही कई बड़े खुलासे हुए हैं। आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
noori baba

हाल ही में एक मदरसे से नकली नोटों और प्रिंटिंग उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि वह रमजान के दौरान मुंबई जाकर चंदा इकट्ठा करता था और नेपाल या पश्चिम बंगाल की यात्राएं भी करता था। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर पाकिस्तान कनेक्शन के संकेत मिलने की आशंका जताई जा रही है कि उसके संबंध आईएसआई से हो सकते हैं।

नकली नोटों के कारोबार में लिप्त

नूरी बाबा श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गंगापुर गांव का निवासी है। वह कबाड़ी के काम से शुरुआत कर धीरे-धीरे नकली नोटों के व्यापार में आ गया। उसने गांव में एक मदरसा खोला, जिसकी आड़ में वह अपने गैरकानूनी कामों को अंजाम देता था। पुलिस ने उसके ठिकाने से नकली नोटों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। इसके अलावा प्रिंटर और अन्य उपकरण भी मिले हैं, जिनसे नकली नोट छापे जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: सीमा विवाद में उलझी यूपी-एमपी पुलिस, युवक की मौत के बाद घंटों सड़क पर पड़ा रहा शव

सोशल मीडिया और पाकिस्तान कनेक्शन

पुलिस जांच में नूरी बाबा के सोशल मीडिया अकाउंट्स से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। उसके अकाउंट पर पाकिस्तान से जुड़े पोस्ट और हरे झंडे के साथ तस्वीरें मिली हैं जिसे पाकिस्तानी झंडा बताया जा रहा है। इन सबने उसकी गतिविधियों को और संदिग्ध बना दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उसका पाकिस्तान प्रेम भी उजागर हो रहा है। ऐसे में कहीं उसके तार आईएसआई से भी तो नहीं जुड़े हैं। इसको लेकर सवाल उठने लगा है।

यूट्यूब से सीखा नकली नोट छापने का तरीका

बीते सप्ताह श्रावस्ती पुलिस और एसओजी की टीम ने नकली नोटों के गिरोह से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 34,000 रुपये के नकली नोट और प्रिंटिंग उपकरण बरामद हुए थे। मदरसे को नकली नोट छापने का अड्डा बना दिया गया था। आरोपियों ने यूट्यूब से नकली नोट छापने का तरीका सीखा था। वे असली नोट को प्रिंट कर स्कैनिंग के जरिए नकली नोट तैयार करते और इन्हें ग्रामीण इलाकों में चलाते थे।

यह भी पढ़ें: 5 फरवरी को मिल्कीपुर उप चुनाव, 8 को मतणना, क्या योगी ले पाएंगे अयोध्या की हार का बदला? जानें योगी का ‘मिशन मिल्कीपुर

नूरी बाबा उर्फ मुबारक अली का आपराधिक इतिहास


नूरी बाबा उर्फ मुबारक अली पर पहले से चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। जानकारी सामने आई है कि उसकी पांच पत्नियां हैं जिनमें से एक मदरसे में पढ़ाती है और दूसरी घर में रहती है। बाकी तीन पत्नियों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि वह अपने व्यवहार से सामान्य व्यक्ति की छवि बनाए हुए था, लेकिन उसके काले कारनामे अब सामने आ गए हैं।

पुलिस ने नूरी बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच तेज कर दी है। साथ ही उसके अंतरराष्ट्रीय संबंधों की भी पड़ताल की जा रही है। नकली नोटों के इस बड़े रैकेट का खुलासा प्रशासन के लिए एक बड़ी सफलता है लेकिन इसने सुरक्षा और निगरानी के कई सवाल भी खड़े किए हैं।