19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की मौके पर मौत, दो घायल

सिरसिया थाना क्षेत्र के जोखवा सिरसिया मार्ग पर शनिवार देर शाम दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
sirsiya police

sirsiya police

श्रावस्ती. सिरसिया थाना क्षेत्र के जोखवा सिरसिया मार्ग पर शनिवार देर शाम दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो बाइक सवार युवक घायल हो गए। जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से संयुक्त जिला चिकित्सालय भेजवाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सिरसिया थाना क्षेत्र के कठकुइयाँ गांव निवासी ननकऊ (30) पुत्र होलीराम यादव शनिवार शाम अपनी बाइक से थाना क्षेत्र अंतर्गत ही जोखवा बाज़ार की तरफ जा रहा था। वह जोखवा काली मंदिर के निकट पहुंचा ही था कि सामने से आ रही एक दूसरी बाइक से आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक सवार ननकऊ यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार श्री नगरा निवासी अनुज और कमलेश घायल हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची सिरसिया पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा भेजवाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने मृतक ननकऊ के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस संबंध में सिरसिया थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार बताते हैं कि दुर्घटना की सूचना मिली थी। तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल भेजवाया गया था। मृतक ननकऊ के शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

श्रावस्ती

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग