8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार रहा है कोरोनावायरस : श्रावस्ती की जनता के चेहरे पर धीरे धीरे लौट रही है मुस्कुराहट

Coronavirus update - श्रावस्ती जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में आई गिरावट

2 min read
Google source verification
हार रहा है कोरोनावायरस : श्रावस्ती की जनता के चेहरे पर धीरे धीरे लौट रही है मुस्कुराहट

हार रहा है कोरोनावायरस : श्रावस्ती की जनता के चेहरे पर धीरे धीरे लौट रही है मुस्कुराहट

श्रावस्ती. Shravasti public face slowly Return Smile यूपी के कुछ जिलों में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है। यूपी सरकार और श्रावस्ती जिला प्रशासन की वजह से श्रावस्तीवासियों के चेहरे पर मुस्कुराहट की एक लहर देखने को मिला रही है। कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं। अब जांच रिपोर्ट में संक्रमित मरीजों की संख्या कम और स्वस्थ होने वाले मरीजों संख्या अधिक हो रही है। रविवार की जांच रिपोर्ट में 44 मरीज संक्रमित मिले और 78 मरीज स्वस्थ होकर घर गए।

UP के इन 5 जिलों में तेजी से सुधरे हालात, डेथ रेट भी सबसे कम

78 मरीज स्वस्थ हुए :- सीएमओ डा. एपी भार्गव ने बताया कि, जिले में संक्रमितों की संख्या 3608 हो गई। जिसमें 2933 मरीज कोरोना की जंग जीत कर घर लौट गए हैं। रविवार की जांच रिपोर्ट में 44 नए मरीज सामने आए हैं। इससे जिले में एक्टिव केस की संख्या 644 हो गई है। वहीं 78 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अब तक 31 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

13 बेड खाली हैं :- सीएमओ डा. एपी भार्गव ने बताया कि भंगहा कोविड अस्पताल में 61 मरीजों को भर्ती करने की क्षमता है। जिसे में से 48 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जबकि 13 बेड खाली हैं। जिले में 250 कंटेनमेंट जोन हैं जिसमें से 118 एक्टिव हैं।

काम आ रही है जिला प्रशासन की सख्ती व जनता में जागरुकता :- यूपी सरकार और जिला प्रशासन की सख्ती काम आ रही है। कोरोना कर्फ्यू की वजह से कोरोना महामारी में गिरावट आ रही है। जिला प्रशासन की सख्ती व जनता में जागरुकता से कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या पर कुछ हद तक गिरावट आई है। जिला प्रशासन बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी रखने के लिए जिले में चार स्थानों पर चेकपोस्ट बनाए हैं। इन स्थानों पर मेडिकल टीम तैनात है जो लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

श्रावस्ती

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग